कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 01 पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशियों को बरामद कर 04 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते रात्रि को की गई, जब कुर्सेला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए कुर्सेला चेक एनएच-81 के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद हसीम, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र साह के रूप में बताई। ये सभी भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा रंगरा गांव के निवासी हैं। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने चारों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद सामानों में एक पिकअप वाहन और 09 मवेशी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
जानें` क्यों अपनी` ब्रा खोलकर यहां लड़कियां मांगती हैं मन्नत, बजह जानकर खा जाओगे चक्कर, टूरिस्ट भी किस्से सुनकर आते हैं घूमने
ये इश्क है` या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
अब बहू की` घर में नहीं चलेगी मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार
अगर आपकी गर्लफ्रेंड` के होंठों पर है तिल का निशान, तो जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़
कनाडा में स्टूडेंट्स क्यों जॉब के लिए खा रहे धक्के? जानें कैसे कंपनियों की 'कंजूसी' बिगाड़ रही भविष्य