
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई के पवई क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बेस्ट की एक बस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का नजदीकी अस्पताल में इलाज हो रहा है। घटना की छानबीन पवई पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अंधेरी के एमआईडीसी इलाके में रहने वाले दो युवक मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा गणपति का दर्शन करने गए थे। यह दोनों युवक लालबाग के राजा का दर्शन कर आज सुबह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब अचानक पवई में बेस्ट बस ने जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड स्थित भवानी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की बस के टायर के नीचे आ जाने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक युवक की पहचान देवांश पटेल (22) और घायल युवक की पहचान स्वप्निल विश्वकर्मा (22) के रुप में की गई है। देवांश पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
You may also like
हिमाचल में 12 सितंबर तक हल्की बारिश की संभावना, कुल्लू भूस्खलन में मिला एक और शव
7 सितंबर 2025: मीन राशि वालों को लगेगा चंद्र ग्रहण का असर, क्या होगा आपकी किस्मत में बड़ा बदलाव?
अधिस्वीकृत पत्रकार संघ की पहली बैठक सम्पन्न, समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने का निर्णय
Haryana Rain Alert : हरियाणा में 7 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट! जानें क्या होगा असर
आयड़ नदी में फंसे युवक को 7 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया