गोपेश्वर। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बुधवार को राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र चमोली के ग्राम क्षेत्रपाल में गेहूं की फसल पर किए जा रहे क्राप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं के साथ गेहूं की कटाई भी की। राजस्व विभाग ने ग्राम क्षेत्रपाल में विवेक सिंह असवाल के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। निर्धारित प्लॉट में 7.6 किलोग्राम गेहूं की बालियों का उत्पादन हुआ है।
जिलाधिकारी ने महिलाओं से फसल को लेकर जानकारी ली और कृषि से संबंधित नयी तकनीक और उपकरणों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदान पर उन्नत किस्म के बीज, खाद व उपकरण दिए जाते हैं और जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान को रोकने के लिए खेतों की चैनिंग फेंसिंग भी जाती है, वहीं विभाग की ओर से फसलों का बीमा भी किया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर जिले में फसलों के औसत उत्पादन के आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं। जिससे जनपद में फसल उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जा सके।
गौरतलब है कि प्रत्येक राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र में क्राप कटिंग का प्रयोग करने के लिए खेत में 30 वर्ग मीटर प्लॉट बनाकर उसमें उत्पादित फसल के बीज को लिया जाता है। जिसे 15 दिन सूखने के लिए रखा जाता है। इसके बाद दानों को तोलकर अनाज की वास्तविक गणना की जाती है। क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर फसल बीमा की राशि की गणना तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना की जाती है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार दीप शिखा, राजस्व निरीक्षक दलबीर सिंह चौहान, राजस्व उप निरीक्षक संदीप बिष्ट, अपर सांख्यिकी अधिकारी कुसुम बिष्ट, सहायक कृषि अधिकारी मनोज राणा, फसल बीमा अधिकारी रश्मि आदि मौजूद थे।
You may also like
डीसी बनाम केकेआर मैच के दौरान रहाणे और अक्षर को लगी चोट
बोकारो में युवक की धारदार हथियार से हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग
'मैं हूं ना' के 21 साल पूरे, जायद खान बोले- 'लकी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा'
राजस्थान के इस जिले में डाटा चोरी के हाईटेक नेटवर्क का पर्दाफाश, विदेशी नागरिकों के पर्सनल डाटा को चुराकर डॉलर्स में करते थे कमाई
सड़क किनारे के पेड़ों को सफेद रंग से क्यों रंगा जाता है, जानें यहाँ 〥