राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांईहेड़ा में खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने गालियां देते हुए एक- दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बांईहेड़ा निवासी 65 वर्षीय हरीसिंह कुशवाह ने बताया कि खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर हुए विवाद पर बीती रात गांव का सुरेश कुशवाह, प्रकाश, गजराजसिंह, शिवम, आकाश और देवनारायण कुशवाह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने डंडों से मारपीट की, जिसमें हरीसिंह, दशरथ और अनिल घायल हो गए। वहीं 38 वर्षीय प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर दशरथ, हरीसिंह और अनिल ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट की, जिसमें प्रकाश, राधा और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like

R&D Fund: ₹1000000000000 का फंड... रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा, पावरहाउस बनने की राह पर भारत

बढ़ते सड़क हादसों को लेकर Hanuman Beniwal ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोल दी है ये बड़ी बात

विद्युत विभाग सभी सर्किलों को बनाएगा डिफेक्टिव मीटर मुक्त

जेडीए करवा रहा बारिश व रोड कट से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

मिलिंद सोमन का फिटनेस मंत्र: 59 साल की उम्र में भी कैसे रखते हैं खुद को तंदुरुस्त?




