
पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को फारबिसगंज में कोसी, पूर्णिया और भागलपुर क्षेत्र के मंडल स्तर तक के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, साथ ही कार्यकर्ताओं से एकजुटता की अपील की। भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राहुल गांधी और लालू यादव के लिए सिर्फ सत्ता हासिल का जरिया हो सकता है, लेकिन भाजपा के लिए यह चुनाव बिहार को घुसपैठियों से मुक्त कराने और राज्य को बाढ़ की त्रासदी से स्थायी समाधान देने के लिए है। बिहार की जनता राजग को दो-तिहाई बहुमत देती है, तो भाजपा एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर इस राज्य से करेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, घोटाले किए और अब घुसपैठियों को मताधिकार दिलाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने विगत 11 वर्षों में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन दिया है। विरोधी एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सके। उन्होंने राहुल गांधी की यात्राओं को लेकर कहा कि उनका मकसद मतदाता सूची में घुसपैठियों को बचाना है, जबकि भाजपा का संकल्प है उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना।
गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, भागलपुर में 2400 मेगावाट का बिजली संयंत्र, पूर्णिया एयरपोर्ट, कोसी लिंक परियोजना जैसी योजनाएं लागू की गईं। बाढ़ की समस्या भी अब सिंचाई के अवसर में बदलेगी। अमित शाह ने जनसभा में चार दीपावलियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार वासी पहली दीपावली राम मंदिर निर्माण से, दूसरी मोदी सरकार द्वारा जीविका दीदियों को आर्थिक सहयोग से, तीसरी जीएसटी में राहत से और चौथी आगामी चुनाव में राजग की जीत से मनाएंगे।
कार्यक्रम में शाह ने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, मातृ वंदना योजना, पेंशन योजनाएं, किसानों की आय में सहयोग और मंदिर निर्माण जैसे कार्य किए हैं। उन्होंने अपील की कि बिहार की जनता इस बार स्वदेशी संकल्प लेकर दीपावली पर केवल देसी उत्पाद ही खरीदेंगे।
You may also like
दिमागी सेहत: बादाम या अखरोट? आज ही जानें कि आपके बच्चे के दिमाग के विकास के लिए कौन सा ड्राई फ्रूट बेहतर
Salt Water Bath: पानी में नमक डालकर नहाने के फायदों के बारे में जानें, शरीर की इन समस्याओं से मिलता है आराम
Karur stampede: राहुल गांधी ने घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष विजय से की बात, जाने क्या कहा...
दुर्गापूजा व दशहरा को लेकर मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने किया पैदल गश्त
Health Tips: खाने के बाद करते रहें ये आसान काम, वजन बढ़ने और शुगर की टेंशन हो जाएगी दूर