
अररिया। एसएसबी 52वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी आमबाड़ी कैंप के जवानों ने दो बाइक पर आठ बोरी रासायनिक खाद लेकर नेपाल जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बीती रात भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने यह कार्रवाई उस समय की,जब तस्कर दो बाइक से लादकर आठ बोरी यूरिया को लेकर भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश करने के फिराक में थे। मामले को लेकर सिकटी कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार के आवेदन पर सिकटी थाना में मामला दर्ज किया गया है। जब्त यूरिया को मां भवानी खाद बीज भंडार के संचालक को जमा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक आमबाडी कैंप के सहायक उप निरीक्षक अमन सिंह अपने अन्य जवानों के के साथ भारत-नेपाल सीमा पर गश्ती पर थे। इस दौरान दो बाइक चालक भारतीय क्षेत्र से बाइक पर चार बोरी यूरिया बांध कर नेपाल की बार ओर जाते दिखाई दिए। जैसे हीं जवानों पर बाइक चालक की नजर पड़ी चालक बाइक को छोड़कर भागने लगे। लेकिन जवानों ने पकड़ लिया। जांच की तो दोनों वाहन से आठ बोरी यूरिया खाद बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम सिकटी थाना क्षेत्र के कुचहा वार्ड नंबर पांच निवासी मो जुबैर तथा दूसरा किशनगंज जिला के टेढागाछ थाना क्षेत्र के थीरगंज निवासी इलताफ बताया। उसके बाद एसएसबी के जवानों ने इसकी सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर अमित कुमार, किसान सलाहकार उमेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर यूरिया खाद की जब्ती सूची बनाकर यूरिया खाद को खाद दुकानदार सुबोध मंडल को जिम्मेनामा पर दे दिया।
You may also like
Retail Inflation: 8 साल में पहली बार हुआ ऐसा... सिर्फ 1.54% के इस आंकड़े ने चौंका दिया, EMI घटने की अटकलें तेज
Bad Breath Alert :मुंह की दुर्गंध बता सकती है इन 4 स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत
एनडीए के सभी दल सीट बंटवारे से संतुष्ट, चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे: विजय चौधरी
पानी की कमी से बिगड़ सकती है आंतों की सेहत ,जानें 3 गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
कौन हैं संभल के हाजी ब्रदर्स? इमरान-इरफान कुरैशी के घर 70 गाड़ियों में पहुंची IT-GST की टीम, जानिए पूरी डिटेल