राजगढ़। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम धामंदा में रविवार दोपहर 5 वर्षीय बालक को खेलने के दौरान कूलर से करंट लग गया, गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल सारंगपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम धामंदा निवासी अबुजर (5)पुत्र अमानखां को कूलर से करंट लग गया, बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकोें ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है दोपहर के समय बालक घर पर ही खेल रहा था तभी उसे कूलर से करंट लग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या, गला काटने के बाद काट डाला प्राइवेट पार्ट भी 〥
रातको चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का,दोनों मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर… 〥
वाराणसी में एक साल तक मां के शव के साथ रहने वाली बेटियों का मामला
ग्वालियर में पड़ोसी ने 28 कबूतरों की हत्या की, जानें पूरा मामला
जन्मदिन की पार्टी के लिए जा रही थी बच्ची, रास्ते से उठा ले गए दरिंदे, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर किया 〥