
बांसवाड़ा । बांसवाड़ा शहर के मदारेश्वर रोड स्थित रज़ा नगर में शुक्रवार दोपहर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक बिस्तर की दुकान और मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान और मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकान में बिस्तर बनाने के लिए बड़ी मात्रा में रुई रखी हुई थी, जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ है। स्थानीय निवासी शाहरुख ने बताया कि रज़ा नगर निवासी अब्दुल वाहिद पुत्र अब्दुल सत्तार के मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। मकान के निचले हिस्से में बिस्तर की दुकान थी, जिसमें सारा सामान जल गया।
You may also like
मुर्शिदाबाद की घटना बेहद भयावह, बंगाल सरकार से नहीं मिला उचित सहयोग: राष्ट्रीय महिला आयोग
गुजरात: जामनगर में कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक, संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प
दैनिक राशिफल : 26 अप्रैल की सुबह, इन 3 राशियों पर ख़ुशी का पहाड़ टूटेगा…
IPL 2025: SRH ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला, CSK के खिलाफ जीता मुकाबला
गुड बैड अग्ली: अजीत कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम