
हरिद्वार। चार साल की मासूम की हत्या से जुड़े एक दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में मासूम बच्ची अपने कथित हत्यारे सूरज उर्फ गंजू उर्फ दड़ियाल के पीछे-पीछे चलते हुए दिखाई दे रही है, जिसे वह विश्वास से फॉलो कर रही थी, वही उसका काल बन गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता कूड़ा बिनने वाले व्यक्ति की चार साल की मासूम बेटी का शव मनसा देवी रेलवे टनल से बरामद हुआ था। बेटी की खोज में लगे पिता ने ही शव को ढूंढ निकाला था। उनका एक परिचित सूरज उर्फ गंजू उर्फ दड़ियाल ही मासूम को अपने साथ ले गया था, उसी ने ही गला घोटकर उसकी हत्या की है।
प्रारंभिक तौर पर मासूम के साथ दरिंदगी होने का अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस टीम कथित हत्यारे गंजू की तलाश में उत्तर प्रदेश के कासगंज के लिए रवाना हो गई है। आरोपित मूल रूप से कासगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। गंजू पिछले 10 साल से यहां रह रहा था और कबाड़ बिनने का काम करता था। मृतक मासूम के परिजन भी कबाड़ बीनने का कार्य करते हैं।
इसी कारण से गंजू का अधिकांश समय उन्हीं के साथ बीतता था। बताया जा रहा है कि गंजू का घटना वाले दिन मृतका के पिता से विवाद हुआ था। संभवत: उसी का बदला लेने के चलते गंजू ने मासूम की हत्या कर दी। मनसा देवी टनल के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ गंजू मासूम को अपने पीछे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। रेलवे लाइन पर हंसते खेलते जा रही मासूम गंजू के खौफनाक इरादों से पूरी तरह से अंजान होकर आगे बढ़ रही है। वीडियो पुलिस को जांच के दौरान मिला है। पुलिस टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हैं।
You may also like
बिहार : बमबाजी की घटना के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बीएन कॉलेज पहुंचे, छात्रावास में अवैध कब्जे को लेकर भड़के
रियल लाइफ में ममता की मिसाल बनीं बॉलीवुड की ये 'स्टेपमदर्स', सौतेले बच्चों की संवारी दुनिया
एआई गाइड चीनी युवाओं में लोकप्रिय
बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा भारत
शी चिनफिंग ने 34वीं अरब लीग शिखर परिषद बैठक के लिए बधाई पत्र भेजा