भाेपाल । महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की आज शनिवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने रामानुजन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके गणितीय ज्ञान और देश के लिए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि रामानुजन का गणितीय ज्ञान आज भी दुनिया भर में लोगों को प्रेरित करता है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा महान गणितज्ञ, श्रद्धेय श्रीनिवास रामानुजन जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने विभिन्न सिद्धांत और साढ़े तीन हजार से अधिक सूत्रों की उत्पत्ति से गणित विषय को परिष्कृत किया। आपकी अद्भुत क्षमता और प्रतिभा सदैव विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती रहेगी।
You may also like
महाराष्ट्र के पहले वायुसेना संग्रहालय का नागपुर में उद्घाटन
500 रुपये से कम में बेस्ट GB डेली डेटा प्लान – जियो, एयरटेल और वीआई के सबसे बेहतरीन ऑप्शंस ⤙
पोर्श मामले में बर्खास्त किशोर न्याय बोर्ड के दो सदस्य उच्च न्यायालय में पेश हुए
यहां एक ही लड़की से होती है सभी भाइयों की शादी, टोपी से बांटे जाते हैं समय और दिन ⤙
पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों की स्थिति 'बदतर' हो रही, अमेरिकी निकाय ने की सख्त कार्रवाई की अपील