उदयपुर। उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहशत फैलाने और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की नीयत से कुछ युवकों ने बीच सड़क पर एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। हमलावरों ने युवक की बाइक रोककर उसे बेल्ट, लात-घूंसों से मारते हुए वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना 15 अप्रैल की दोपहर को राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए के ववाई मोड़ पर हुई। पीड़ित ललित कुमार (19) पुत्र नानजी सडात (मीणा) निवासी खारवास-नवाघरा अपने जीजा और बहन के साथ गरणवास से घर लौट रहा था। जैसे ही वह थोड़ा पीछे छूटा, तभी आठ युवकों ने अपनी दो बाइकों से उसका रास्ता रोक लिया और हमला कर दिया। ललित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने बिना किसी कारण उसे पीटना शुरू कर दिया। वे लगातार उसके मुंह, पेट और नाक पर लात-घूंसे बरसाते रहे। वह हाथ जोड़कर कहता रहा कि उसने कुछ नहीं किया, लेकिन बदमाश नहीं माने। उन्होंने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और बेल्ट से कई बार मारा। हमले के बाद ललित सड़क पर ही करीब आधे घंटे तक बेहोश पड़ा रहा।
ललित के नहीं लौटने पर उसके जीजा और बहन उसे ढूंढ़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए। इलाज के बाद ललित ने 19 अप्रैल को बावलवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर की जा चुकी है। ललित ने ढीकवास निवासी रोहित उर्फ लादू, बबला, भरत के नाम बताए हैं, जबकि पांच अन्य की पहचान की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि उसी रात करीब 8-10 युवकों ने मजदूरी कर घर लौट रहे अन्य मजदूरों के साथ भी मारपीट कर 30 हजार रुपए नकदी, मोटरसाइकिल और अन्य सामान लूट लिया था। दोनों घटनाओं के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे पुलिस अब दिन में मारपीट करने वाले युवकों की संलिप्तता रात की लूट की घटना से भी जोड़कर जांच कर रही है।
You may also like
नरक की यात्रा: 3 मिनट के लिए मरा' शख्स,बताया कैसा था वहां का भयानक मंजर, जानें कहानी ∘∘
भारत के इस गांव में घुसते ही हाथ में लेने पड़ते हैं जूते-चप्पल, तपती गर्मी में नंगे पैर घूमते है ∘∘
पांडवों ने कौन से 5 गांव मांगे थे, जिन्हें दुर्योधन के ना देने पर हुआ था महाभारत का युद्ध ∘∘
झाड़ू पर पैर लग जाए तो फटाफट करें ये काम, वरना रूठ जाएगी मां लक्ष्मी, घर मंडराएंगे संकट के बादल ∘∘
घर के बाहर बिल्ली का रोना किस बात का देता है संकेत. जानिए शुभ है या अशुभ ∘∘