मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अठाली गाँव में मामूली विवाद की वजह से बाप की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन लाखांदुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि भंडारा जिले के लाखांदुर तहसील के अठाली गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम विश्वनाथ कुंभलवार का उनके बेटे प्रदीप कुंभलवार के साथ अक्सर विवाद होते रहता था। शनिवार को रात में बाप-बेटे के बीच इसी तरह का फिर से विवाद हुआ। इसके बाद प्रदीप ने विवाद के दौरान कहा कि "आपने हमारे लिए क्या किया?" क्या आपने हमारी शादी भी करवाई थी? बहस इतनी बढ़ गई कि प्रदीप ने रसोई से ईंट का एक टुकड़ा उठाकर अपने पिता के सिर पर दे मारा। इस हमले में अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पुरुषोत्तम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लाखांदूर पुलिस स्टेशन के टीम मौके पर पहुंची और मृतक पुरुषोत्तम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में पुलिस ने आरोपित प्रदीप प्रदीप कुंभलवार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
You may also like

बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक 8 सफेद खाद्य पदार्थ

11 नवम्बर से नियमित चलेगी बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस

रायपुर : शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार : मुख्यमंत्री साय

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने की धमकी देकर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट

डिंडौरी में दिव्यांगजन के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन




