जयपुर। कराैली शहर के चटीकना मोहल्ला स्थित बागोर वाली मस्जिद के सामने एक मकान में मंगलवार काे सिलैंडर से गैस लीक होने के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो जनों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य झुलस गए। इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आस-पास के लोगों ने बताया कि मकान में आग की लपटें और धुआं उठता देख क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। बेकाबू आग पर काबू पाया जाता, तब तक उसमें मौजूद एक किशोर व किशोरी की मौत हो गई, वहीं चार अन्य झुलस गए। सूचना मिलने पर कोतवाली व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाने के साथ झुलसे बालकों को चिकित्सालय में भर्ती कराया।
आस-पास के लोगों ने बताया कि इस्लामुद्दीन घर के पास बीड़ी कारखाने में काम करता है। दोपहर में इस्लामुद्दीन की पत्नी भी बीड़ी कारखाने में बीड़ी लेने गई थी। इस दौरान घर में इस्लामुद्दीन का पुत्र नाजिम (17) तथा इस्लामुददीन के छोटे भाई असफाक की पुत्री मोसरीन (17) सहित चार अन्य बच्चे घर में मौजूद थे। इसी दौरान अचानक रसोई गैस सिलैंडर ने आग पकड़ ली, जिससे वहां रखा सिंगल बैड, कपड़े व अन्य सामान सहित नाजिम और मोसरीन भी आग की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं चार अन्य झुलस गए। जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया है। करौली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि आग से झुलसने से मोसरिन (17) पुत्री अशफाक और नाजिम (19) पुत्र इस्लामुद्दीन की मौके पर मौत हो गई। आग लगने से मुमताज पुत्री सुबराती, समीर पुत्र सुबराती, माफिया पत्नी सुबराती, नगीना पत्नी अशफाक, मनत्सा और उजमा झुलस गए। आग से पटि्टयां चटककर गिर गई। घटना के बाद घटनास्थल और अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
You may also like
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम