जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 सितम्बर को ज्वेलरी की दुकान में घुसकर लूट के लिए ज्वेलर को चाकू से जानलेवा हमला कर लूट का प्रयास करने के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लोगों के विरोध करने पर आरोपित बचने के लिए लूटी गई बीस किलों चांदी छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस की दबिश के दौरान छतों से कूदने पर आरोपियों की टांग टूट गई थीं। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में घायल आरोपियों के इलाज के बाद छुट्टी मिलने पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि माणकचौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वलेरी की दुकान में घुसकर लूट व हत्या के प्रयास करने के मामले में आरोपित मुईनुद्दीन (35) निवासी रामगंज बाजार, इकराम (41) निवासी नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर, अफसार उर्फ आधा किलो (30) निवासी नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर और अयाज (30) निवासी अमन कॉलोनी खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया है। वारदात का मास्टर माइंड अफसार उर्फ आधा किलो है, जो जयसिंहपुरा खोर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में वारदात में प्रयुक्त वाहन और दो चाकू बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने एक दिन पहले योजना कर रामगंज इलाके से चाकू खरीदना कबूल किया है। पुलिस फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और मोबाइल टीम की मदद से सबूत जुटाकर फरार साथी बदमाश की तलाश कर रही है।
You may also like
Jokes: एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी, किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया, अगर आज रात तक पैसे... पढ़ें आगे
हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का येलो-ओरेंज अलर्ट, तापमान गिरा
अहमदाबाद टेस्ट: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 90 रन पर खोए 5 विकेट
ये तो गजब हो गया: महिला ने` लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
8th CPC Salary: फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह?