पटना। बिहार में एसआईआर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक संवैधानिक संस्था है. हम मानेंगे कि उनकी कार्रवाई कानून के अनुसार होगी. हम यहां हैं, हम मामले की सुनवाई करेंगे. प्रशांत भूषण ने कहा कि 65 लाख लोगों ने फॉर्म जमा नहीं किए हैं, चुनाव आयोग कहता है कि वे मर चुके हैं या कहीं और चले गए हैं, जो लोग ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं. वे खुद को कैसे शामिल करवाएंगे? उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा. उन्हें कैसे पता चलेगा कि उनका नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है?
आपकी आशंका है कि लगभग 65 लाख मतदाता सूची में शामिल नहीं होंगे. चुनाव आयोग 2025 की प्रविष्टि के संबंध में सुधार की मांग कर रहा है. हम एक न्यायिक प्राधिकरण के रूप में इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं. अगर बड़े पैमाने पर नाम बाहर किए गए हैं, तो हम तुरंत हस्तक्षेप करेंगे. 15 लोगों को यह कहते हुए लाओ कि वे जीवित हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि लोगों को आपत्ति करने का अधिकार है. 30 दिन का समय दिया गया है, इन लोगों को नाम जुड़वाने में मदद करनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- राजनीतिक दलों को इस समय गैर सरकारी संगठनों की तरह काम करना चाहिए. सिब्बल ने कहा कि- वे जानते हैं कि ये 65 लाख लोग कौन हैं??
भूषण ने कहा कि – चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ये 65 लाख या तो मर चुके हैं या स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के ऑडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब बिहार बीजेपी ने भी राजद पर हमला बोला है. तो वहीं, तेजस्वी यादव को बड़े भाई तेज प्रताप ने भी वायरल विधायक पर कार्रवाई करने को लेकर घेरा.
बिहार में एसआईआर और बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने सोमवार को किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबाड़ी किसान कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की NDA सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को राजद की सदस्यता दिलाई. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 20 साल से NDA की सरकार है, लेकिन अब यह ‘खटारा‘ हो चुकी है. उन्होंने बिना नाम लिए CM नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘BJP वालों ने हाइजैक कर लिया है’ और बिहार अब उनसे संभल नहीं रहा.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण के जरिए दलितों और मुसलमानों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रच रहा है. उन्होंने कहा, “हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. सीमांचल पर कुछ पार्टियों की बुरी नजर है, लेकिन हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे.” उन्होंने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरजापुरी और शेरशाहवादी समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. तेजस्वी ने केंद्र के वक्फ संशोधन कानून को लेकर कहा, “हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ बोर्ड के कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे. बिहार में NRC लागू नहीं होने देंगे.” उन्होंने BJP को ‘बड़का झूठा पार्टी’ करार देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में ‘जुमलों की बारिश’ होगी.
सोमवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “जो लोग इस मंशा को रखते हैं कि NDA की ताकत को कमजोर करके वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक लेंगे, ऐसा कतई नहीं होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हम एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं.”
You may also like
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
दामाद के स्वागत में हुई चिकन पार्टी बनी काल, सास-जमाई की मौत, 3 की हालत नाज़ुक, फूड प्वाइजनिंग का मामला
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी