
मुंबई। भंडारा जिले में मुंबई-कोलकाता हाईवे पर बेला के पास रविवार की रात ट्रक और कार के बीच भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में कार चालक घायल हुआ है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की छानबीन भंडारा पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार रविवार को रात में बोलेरो कार नागपुर की ओर जा रही थी। उसमें पांच लोग सवार थे। जब कार बेला गांव के पास होटल साईं प्रसाद में खाना खाने के लिए राजमार्ग से मुड़ रहे थे, उसी समय नागपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना में कार में सफर कर रहे चार लोगों की मौत हो गई और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर भंडारा पुलिस और गाडेगांव हाईवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना के घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की टीम ने मौके पर का शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान शिलेन्द्र देखेंगे, शैलेश गोकुलपुरे, विनोद बिनेवार और अशोक धरवाल के रुप में की गई है, जबकि घायल कार चालक अविनाश नागतोड़े का इलाज जारी है।
You may also like
चीन को रास नहीं आया भारत के साथ पाकिस्तान का सीजफायर, अमेरिका की एंट्री से धरी रह गई ड्रैगन का बड़ी प्लानिंग, जानेें
क्या 'रेड 2' की टिकट खिड़की पर पकड़ ढीली हो रही है? जानें 13वें दिन का कलेक्शन!
कान फिल्म फेस्टिवल 2025: उर्वशी रौतेला की उड़ी खिल्ली तो तोते के दाम जान उड़े होश, ओरी ने ली रोलेक्स पर चुटकी
कान्स 2025: भारतीय सिनेमा का जलवा, कौन सी फिल्में होंगी शामिल?
14 से 23 मई के बीच इन राशियों पर भोलेनाथ की बरसेगी कृपा, मिलेगा भाग्य का साथ