जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर चावल के कट्टों की आड़ में सप्लाई के लिए हरियाणा से गुजरात शराब ले जाते एक ट्रक को दिल्ली-अजमेर हाईवे 14 नंबर पुलिया के पास डिटेन किया। ट्रक में 12 लाख रुपये कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 114 कार्टन लोड थे। मामले में आरोपित ट्रक ड्राइवर को मुरलीपुरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश में अवैध आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं आरोपिताें की धरपकड़ के लिए उप महानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के सुपरविजन में स्टेट क्राइम ब्रांच विभिन्न टीम में गठित की गई है, जो इस संबंध में आसूचना संकलन कर रही है।
इसी क्रम में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, हेमंत शर्मा, महावीर सिंह एवं कांस्टेबल गंगाराम व जितेंद्र की एक टीम को रवाना किया गया था। सूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को अवैध शराब तस्करी के बारे में सूचना मिली, जिसे टीम ने डवलप कर पुख्ता किया। सूचना की पुष्टि होने के बाद मुरलीपुरा थाना पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर 14 नंबर पुलिया के पास गुजरात नंबर की संदिग्ध ट्रक को रुकवाया। ट्रक में 30 टन चावल कट्टों में भरे हुए थे। जिसके नीचे हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 114 कार्टून छुपाए हुए थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ट्रक ड्राइवर सैफुद्दीन पुत्र शौकत निवासी बिछोर नूंह, हरियाणा ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा से शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने अवैध शराब सहित ट्रक जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये है।
You may also like
भारत को पहला वर्टिकल सस्पेंशन वाला पंबन ब्रिज मिला, क्यों है ये ख़ास
ये एक सब्जी जो 5 मिनट में सांप के विष को काटकर बचा लेती है आपकी जान ⁃⁃
तेजस्वी यादव ऐसे पिता के बेटे, जो गिरगिट की तरह अपना रंग बदलते रहे हैं : विजय कुमार सिन्हा
ये सब्जी कैंसर, बवासीर के मस्से और पथरी गला देती है। देती है सफेद बालो से निजात ⁃⁃
थाइराइड को जड़ से चूस जाएंगी इस पेड़ की 1 पत्तिया 1 दिन नियम से कर लीजिये इसका सेवन और देखिये कमाल ⁃⁃