जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध जासूस को एक महीने पहले पकड़ा था, लेकिन पूछताछ में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। यह आरोपी पठान खान नामक व्यक्ति है, जो जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र का रहने वाला है।
ADG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने पुष्टि की है कि आरोपी पठान खान लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा था और भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों की संवेदनशील जानकारियां साझा करता था।
ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज
पठान खान को जैसलमेर जिले के जीरो आरडी मोहनगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसे पहले भी करीब एक माह पूर्व शक के आधार पर पकड़ा गया था, लेकिन इस बार जब जांच एजेंसियों ने गहराई से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत जयपुर में मामला दर्ज किया गया है।
सीमाई इलाकों की भेजता था फोटो-वीडियो
जांच में सामने आया है कि पठान खान सेना के सीमावर्ती क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखता था और लगातार वीडियो और तस्वीरें पाकिस्तान भेजता था। इन सामरिक जानकारियों के बदले उसे पाकिस्तान से पैसे मिलते थे। फोन और इंटरनेट चैट्स के जरिए उसकी पाकिस्तान में मौजूद ISI हैंडलर्स से लगातार बातचीत के साक्ष्य मिले हैं।
2019 में गया था पाकिस्तान
सूत्रों के अनुसार, पठान खान वर्ष 2019 में पाकिस्तान गया था और वहीं पर उसके पाकिस्तान स्थित रिश्तेदारों से मुलाकात हुई। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान वह ISI के संपर्क में आया और फिर भारत लौटकर जासूसी का नेटवर्क सक्रिय कर दिया।
DG बोले- पूछताछ जारी, बड़े खुलासे की उम्मीद
ADG संजय अग्रवाल ने बताया कि पठान खान से पूछताछ अभी जारी है और उम्मीद है कि इससे देश की सुरक्षा से जुड़े और भी कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। फिलहाल उसे जयपुर लाया गया है, जहां इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन-किन लोगों से उसका संपर्क था और उसने अब तक कौन-कौन सी सामरिक जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई है।
You may also like
रेलवे ग्रुप डी नई भर्ती, 64000 पदों पर 10वीं पास को मौका! 〥
श्रीसंत ने केसीए द्वारा अपने 3 साल के निलंबन पर कहा, 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है'
मौत का हॉर्न: बाप-बेटे को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत. पल भर में खत्म हुईं दो जिंदगी 〥
आगरा में 1 मई से बिजलीघर चौराहे पर बस संचालन बंद, यात्रियों के लिए नई व्यवस्था लागू
क्या रूस और यूक्रेन की जंग फ़िलहाल नहीं थमेगी?