मुंबई। पालघर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। वाडा व मनोर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। पहला हादसा वाडा-भिवंडी मार्ग पर खुपरी गांव के पास हुआ। यहां 19 वर्षीय युवक स्मित पाटील अपनी मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 48 बीएक्स 3825) से काम पर जा रहा था। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर (क्र. आरजे 14 जीएन 5002) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का टायर सीधे उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस प्रकरण में वाडा पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरा हादसा मनोर तहसील के एरंबी गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, टैंपो चालक मिलीद वनगा गाड़ी को साइड दे रहा था, तभी उसका नियंत्रण छूट गया और वाहन पलट गया। इस दौरान क्लीनर विशाल वनगा (28) ने कूदकर बचने की कोशिश की, लेकिन पलटा हुआ टैंपो उसी पर गिर पड़ा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन को भी नुकसान पहुंचा। मनोर पुलिस ने चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है लगातार हो रहे इन हादसों ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
You may also like
एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे... पीएम मोदी के 'जीएसटी बचत उत्सव' के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर खट्टी मीठी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी सुधार को बताया 'बचत उत्सव', बोले– हर परिवार की बढ़ेगी खुशियां, भारतीयों के बचेंगे 2.5 लाख करोड़ रुपये
दक्षिण कोरिया: महाभियोग का सामना कर रहे पूर्व राष्ट्रपति यून ने जमानत के लिए अर्जी दी
मोरक्को पहुंचे राजनाथ सिंह, किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री का पहला दौरा
दूसरी प्रेमिका के चक्कर में पहली वाली के साथ जो किया, वो खडे कर देगा रोंगटे