हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का परीक्षा पत्र लीक होने पर युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में परशुराम चौक पर डाइपर और समूह ग की किताबें लेकर सरकार, अधीनस्थ सेवा चयन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि पेपर लीक होना सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है। ऐसी सरकार को सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। बार बार पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। बीजेपी सरकार चलाने में सक्षम नहीं है। यह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नहीं लीक सेवा आयोग बनकर रह गया। जब सरकार वोट चोरी से बनेगी तो परीक्षाओं में भी चोरी होगी। नकल माफिया सरकार पर हावी है। कई हाकम सिंह सरकार में भी हैं जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए।
नितिन तेश्वर व तरुण व्यास ने कहा कि सरकार को प्रदेश के युवाओं से माफी मांगकर इस्तीफा देना चाहिए। हाकम सिंह अंदर था और परीक्षा पेपर बाहर आ गया। इस मामले से प्रदेश की छवि भी धूमिल हुई है। सरकार रोजगार देने में पीछे और पेपर लीक में आगे है।
इस अवसर पर दीपक टंडन, मनोज सैनी, वसीम सलमानी, विशाल प्रधान, सार्थक ठाकुर, लक्की महाजन, ऋषभ वशिष्ठ, सागर बेनीवाल, समर्थ अग्रवाल, मृत्युंजय पांडे, निखिल सौदाई, प्रथम, अंकित, प्रतीक अरोड़ा, संदीप आदि शामिल थे।
You may also like
'आई लव मोहम्मद' विवाद पर कानपुर सपा डेलिगेशन ने कमिश्नर से की मुलाकात, एफआईआर को बताया बेबुनियाद
दिनेश लाल ने कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक पर साधा निशाना, कहा- बिहार की जनता जाग चुकी है
इंडी गठबंधन में कोई विवाद नहीं, समस्या भाजपा और एनडीए में है : राजद राष्ट्रीय प्रवक्ता
नवरात्रि में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मीट की दुकानों को रखना चाहिए बंद : संजय निरुपम
हरियाणा : दुष्यंत चौटाला का सरकार पर तंज, 'प्रदेश में नायब बने घूम रहे गुंडे, जबकि खुद सीएम गायब हैं'