जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 पेपर लीक से जुड़े ईडी मामले में आरोपित भूपेन्द्र सारण, अनिल कुमार उर्फ शेरसिंह, अरुण शर्मा व पुखराज को जमानत से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने आरोपितों की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश आरोपितों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए।आरोपितों ने जमानत याचिकाओं में कहा कि उन्हें इस केस में झूठा फंसाया गया है। इसके जवाब में ईडी के अधिवक्ता अक्षय भारद्वाज ने कहा कि पेपर लीक के इस मामले में बड़े पैमाने पर रुपयों का लेन-देन हुआ है।
आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा से शेरसिंह ने भर्ती का पेपर लिया था और उसे भूपेन्द्र सारण को दिया था। सारण ने इसे अरुण शर्मा को दिया और अरुण शर्मा ने भर्ती में भाग लेने वाले अन्य अभ्यर्थियों को इसे बेचा। यह मामला पेपर लीक जैसे गंभीर अपराध से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आरोपितों को जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता। इसलिए उनकी जमानत याचिका खारिज की जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपितों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी।
You may also like
बिहार चुनाव: कांग्रेस की 'वोट चोरी' पिच को 'घुसपैठ' के बारे में बताकर काउंटर करेगी बीजेपी
VLF Mobster 135 या TVS Ntorq 125...जानिए राइडर्स के लिए कौन बेहतर? खरीदने से पहले जानें संभावित कीमत और फीचर्स
TV इंडस्ट्री में मातम! 'वीर हनुमान' एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की मौत, आग में दम घुटने से बच्चों ने गंवाई जान
मछुआरों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम, बिहार सरकार ने शुरू की “नाव एवं जाल पैकेज वितरण योजना”
मथुरा में महिला पुलिस टीम ने किया पहला शॉर्ट एनकाउंटर, लुटेरा राकेश कुमार गिरफ्तार