धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित जमा दो के तीनों संकायों की ओवरऑल मेधावियों की टॉप-10 की सूची में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। ओवरऑल मैरिट सूची की बात करें तो कुल 75 छात्रों में से 40 छात्र सरकारी स्कूलों से हैं, जबकि निजी स्कूलों के 35 छात्रों ने मैरिट में अपनी जगह बनाई है। वहीं, स्ट्रीम बाईज परिणाम को देखा जाए तो आर्टस व कॉमर्स में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है। हालांकि शिक्षा बोर्ड की इस बार जारी ओवरऑल की सूची में सरकारी स्कूलों का ही दबदबा देखने को मिल रहा है।
आटर्स विषय के मैरिट टॉप-10 में शामिल सभी 61 स्थानों में से 53 में सरकारी और मात्र आठ में ही प्राईवेट स्कूल शामिल हो पाए है। साथ ही कॉमर्स में भी सरकारी स्कूलों ने कुल 21 टॉपरों में 13 और आठ में निजी स्कूलों के छात्र हैं। वहीं सांईस में कुल 48 टॉप-10 में रहने वाले छात्रों में 30 प्राईवेट से हैं, जबकि सरकारी स्कूल इस बार 18 छात्र शामिल हुए हैं।
सांईस विषय में सरकारी स्कूलों ने इस बार कड़ी टक्कर दी है। जबकि आर्टस और कॉमर्स में सरकारी स्कूल पूरी तहर से प्राईवेट स्कूलों पर भारी पड़ रहे हैं। साथ ही ओवर ऑल के कुल 75 छात्रों की सूची में सरकारी स्कूल के विद्यार्थी 40 स्थानों पर रहे हैं, जबकि निजी स्कूलों से 35 छात्रों ने जगह बनाई है। वही पिछले वर्ष जमा दो के परिणाम में ओवरऑल में मात्र 10 ही छात्र सरकारी स्कूलों के थे, जबकि 31 के करीब निजी स्कूलों से थे।
You may also like
ट्रक की टक्कर से आटो सवार एक बच्ची की मौत, परिवार के चार लोग घायल
नोएडा: सेक्टर-18 में पुलिस का फ्लैग मार्च, आमजन को सुरक्षा का संदेश
तपश्री डांस अकादमी ने सिक्किम में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
गोपालगंज: जमीन के लिए भाई बना दुश्मन, हत्या की साजिश में पांच गिरफ्तार
'यह दिव्य शिल्प, श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक', अरुण योगीराज ने की बीएपीएस मंदिर की तारीफ