पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में वैशाली जिला मुख्यालय के हाजीपुर में बस स्टेंड संचालक राजू राय के घर सुबह 4.30 बजे छापेमारी की है। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित राजू राय के घर पर एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। टीम ने राजू राय के घर की गहन तलाशी ली और उनसे पूछताछ की है। एनआईए की यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में 2024 में एके-47 बरामदगी से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है दिसंबर 2024 में भी एनआईए ने हाजीपुर में दो स्थानों एसडीओ रोड पर एक अधिवक्ता के घर और बागमली में एक अन्य घर पर छापेमारी की थी। उस समय भी छापेमारी एके-47 मामले से संबंधित थी। लगभग चार घंटे की कार्रवाई के बाद एनआईए की टीम पटना लौट आई है।
You may also like
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तोˈˈ भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
तेजस्वी बोले- ऑरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लिकेट सीएम?
रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, दिवाली-छठ के लिए चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेन; वापसी टिकट पर मिलेगी छूट!
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध बेटे नेˈˈ देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
रिश्तों का कत्ल: पति ने पत्नी और बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटा