श्रीगंगानगर: सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले कैप्सूल की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेतिया फार्म निवासी सुमित मिड्ढा, फिलहाल जवाहरनगर सेक्टर 3 निवासी के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 34 हजार प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नशे की बड़ी खेप सप्लाई की जा रही है।
सूचना की पुष्टि होने पर एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूरतगढ़ बाईपास स्थित राधास्वामी डेरा के पास स्कूटी पर एक व्यक्ति कुछ कार्टन लेकर खड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। आरोपी के पास मौजूद कार्टन की जांच करने पर प्रतिबंधित प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद हुए। इनकी गिनती की गई तो कार्टन में 34 हजार कैप्सूल मिले। प्रीगैबलिन कैप्सूल 300 एमजी के थे, जिनका आमतौर पर नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित मिड्ढा बताया। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त कर ली गई।
इस कार्रवाई में कांस्टेबल चरण सिंह, रघुवीर, अनिल कुमार, राधेश्याम की विशेष भूमिका रही। सदर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी प्रतिबंधित कैप्सूल की डिलीवरी देने के लिए बाईपास रोड पर आया था और किसी का इंतजार कर रहा था। आरोपी सुमित मिड्ढा के खिलाफ पहले ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। उससे पूछताछ कर प्रीगैबलिन कैप्सूल के मुख्य सप्लायर के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
You may also like
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
बिहार : मोतिहारी में पकड़े गए छह अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी, पाकिस्तान के सिमकार्ड से ऑपरेट करता था सरगना
हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी : जमाल सिद्दीकी
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⑅