लाम्बा हरिसिंह थाना क्षेत्र के झाड़ली गांव के पास नदी में खजूर के पेड़ से भीलवाड़ा जिले के एक युवक का शव संदिग्ध हालत में लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
झाड़ली सरपंच सत्यनारायण मेघवंशी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के आसींद निवासी मेवा (32) पुत्र ओमकार बागरिया अपने परिवार के साथ लाम्बा हरिसिंह थाना क्षेत्र के झाड़ली गांव के पास सहोदरा नदी के किनारे अपने ससुर के पास अस्थाई रूप से रह रहा था। करीब पांच साल से ये लोग गर्मी के मौसम में यहां आकर खजूर के पत्तों से झाड़ू बनाकर बेचते हैं। मेवा के ससुर भी भीलवाड़ा जिले के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि मेवा की पत्नी भी पिछले काफी समय से अपने माता-पिता से मिलने अपने पिता के घर आई हुई थी। दो माह पहले उसका पति मेवा उसे लेने आया था। वह भी झाड़ू बनाने में अपने ससुर की मदद करता था। शुक्रवार शाम को मेवा का शव उसके ससुर के अस्थाई मकान से थोड़ी दूर नदी में ताड़ के पेड़ से कपड़े से लटकता मिला। शाम को जब इसका पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक भी अपने ससुर की तरह झाड़ू बनाने का काम करता था। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मेवा की मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।
You may also like
आ गया मानसून, 8 दिन पहले ही पहुंचा केरल, जानिए पिछले 10 सालों में कैसा रहा पैटर्न
Mukul Dev : सरदार' फेम अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन
RCB vs SRH मैच में बिना कप्तानी किए भी रजत पाटीदार पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, पैट कमिंस को भी मिला बड़ी सजा
तूफान ने गुल की निगम की बत्ती, 23 दिन में सवा दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान
Liver damage habits: सिर्फ चीनी ही नहीं, ये 5 बुरी आदतें भी लीवर को पहुंचाती है नुकसान