राजस्थान के बांसवाड़ा में फर्जी एनजीओ द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। योग मित्र मंडल संस्था गनोड़ा के अध्यक्ष नीलेश द्वारा आजीविका मिशन योजना के नाम पर फर्जी एनजीओ संचालित कर बेरोजगार युवाओं से योग मित्र पद पर भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस धोखाधड़ी की साजिश में शामिल मुख्य आरोपी नीलेश मईड़ा को गिरफ्तार कर लिया था, तथा उसके एक अन्य साथी घुला उर्फ घुलेश्वर को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
15 हजार रुपए वेतन का वादा
प्रार्थी रामलाल पिता धूलजी भील निवासी कानेला आनंदपुरी बांसवाड़ा ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि आरोपी नीलेश ने उसे राजीविका योजना के तहत योग मित्र भर्ती का नियुक्ति पत्र दिया तथा काम शुरू कर दिया। काम के बदले 15 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देने का वादा किया गया। लेकिन काम करवाने के दो माह बाद भी वेतन नहीं दिया गया। पूछने पर आरोपी फरार हो गया।
आवेदन पर 15 हजार वसूले
आरोपियों ने कथित तौर पर फर्जी नोटिफिकेशन जारी कर कई बेरोजगार युवकों से आवेदन मंगवाए और ₹10,200 से लेकर ₹15,000 तक की रकम वसूल की। नियुक्ति पत्रों का इस्तेमाल राज्य सरकार, जिला परिषद और ग्रामीण विकास विभाग जैसे प्रतिष्ठित नामों से फर्जी तरीके से किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को विश्वास में लेकर करीब 1002000 की ठगी की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जांच के दौरान पीड़ितों और गवाहों के बयान, बैंक खातों की जानकारी और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आरोपी नीलेश मईड़ा को पुलिस ने पहले 4 मई 2025 को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसके साथी घुला उर्फ धूलेश्वर को भी पुलिस ने बुधवार (21 मई) को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, जाली दस्तावेज आदि धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
You may also like
आईपीएल के उभरते सितारे सूर्यवंशी और म्हात्रे इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल
'अब मेरे शरीर में खून नहीं, बल्कि सिंदूर बह रहा है', ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली सार्वजनिक रैली में PM Modi ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
भारत के प्रमुख मंदिरों में लागू ड्रेस कोड
गुरुकुल क्षेत्र के अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल पर लगी आग, फायरकर्मियों ने 20 को सुरक्षित निकाला
शेयर में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, आरामबाग में दफ्तरों और घरों सहित रिसॉर्ट पर ईडी की छापेमारी