एक ऐसी घटना सामने आई है जो समाज में महिलाओं के प्रति असंवेदनशील व्यवहार और लैंगिक भेदभाव की मानसिकता को दर्शाती है। मामला अलवर का है जहां एक महिला को उसके पति ने जुड़वां बेटियों को जन्म देने पर न सिर्फ पीटा, बल्कि उसे और उसकी नवजात बच्चियों को घर से बाहर फेंककर सड़क पर छोड़ दिया। आरोपी पति अपने दो बेटों को भी साथ ले गया। सदर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि तुलेड़ा रोड पर एक महिला अपनी नवजात बच्चियों के साथ बेसुध पड़ी है।
मौके पर पहुंचकर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। महिला की पहचान प्रिया के रूप में हुई है, जिसकी शादी मई 2020 में मालाखेड़ा इलाके के समय सिंह से हुई थी। दंपति के पहले से ही दो बेटे हैं। प्रिया ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में जुड़वां बेटियों की मां बनी है, जिसके बाद घर में विवाद शुरू हो गया। उसने आरोप लगाया कि बेटियों के जन्म से उसका पति समय सिंह नाखुश था। प्रिया के मुताबिक 22 अप्रैल को भी उसके साथ मारपीट की गई और उसकी नवजात बेटियों को खाट से फेंक दिया गया। जुड़वाँ बच्चे अस्पताल में भर्ती
गुरुवार को स्थिति तब और बिगड़ गई जब समय सिंह ने उसे पीटने के बाद तुलेड़ा रोड पर छोड़ दिया। उसने दोनों नवजात बेटियों को भी वहीं छोड़ दिया और अपने दो बेटों को अपने साथ ले गया। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने प्रिया की मदद की और उसके किसी परिचित को सूचना दी, जिसने बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रिया का मायका अलवर के दिल्ली दरवाजा इलाके में है, लेकिन उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और परिवार में सिर्फ उसकी दादी ही बची हैं। पुलिस प्रिया की शिकायत पर आरोपी समय सिंह की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चों को बरामद करने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
You may also like
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में बीएसएफ़ जवान, पिता ने सरकार से की ये अपील
Axis Bank Shares Slide Over 4% as Q4 Consolidated Net Profit Sees Marginal Dip
ब्रिटेन की संसद में पहलगाम आतंकी हमले की गूंज
उधमपुर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान करने वाले पैराट्रूपर को सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि