चौरासी थाना क्षेत्र के विकासनगर गांव में एक युवक को शादी के नाम पर झांसा देकर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लेकर दुल्हन घर से फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवक ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि विकासनगर निवासी चिराग पुत्र नाथूलाल पाटीदार की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के दौरान उसकी पत्नी ने एक बालिका को जन्म दिया। इसके बाद पति-पत्नी में अनबन होने पर छह वर्ष पूर्व उनका तलाक हो गया। इस पर चिराग अकेला हो गया। इसी दौरान उसकी मुलाकात सलामपुरा निवासी भंवरलाल पाटीदार से हुई। उसने चिराग की शादी के लिए एक लड़की की जानकारी दी। इसके बाद सात जनवरी 2024 को भंवरलाल चिराग व अन्य साथियों को लड़की दिखाने के लिए मध्यप्रदेश ले गया। मध्यप्रदेश में उसकी मुलाकात संजय सिंह नामक दलाल से हुई और वह सभी को खरगोन गांव ले आया।
ऐसे हुई मुलाकात
यहां चिराग की मुलाकात माया नाम की लड़की से शादी के लिए कराई गई। इस दौरान माया के अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। दोनों के परिजनों की सहमति के बाद उसी दिन सगाई कर दी गई और 20 जनवरी 2024 को शादी तय हुई। शादी की तय तिथि के अनुसार प्रार्थी बारात लेकर खरगोन गांव गया। यहां माया और चिराग की शादी पड़ोसी गांव में स्थित मंदिर में हुई।
शादी में दिए सोने-चांदी के आभूषण
शादी के दौरान चिराग ने माया को सोने-चांदी के आभूषण दिए थे। शादी के बाद चिराग बारात लेकर घर आया। इसके बाद 24 जनवरी 2024 को प्रार्थी डूंगरपुर आया और माता-पिता खेत पर गए हुए थे। माया घर पर अकेली थी। प्रार्थी जब घर गया तो माया घर से गायब थी। चिराग ने पत्नी की काफी तलाश की। लेकिन, वह नहीं मिली। माया का मोबाइल भी बंद था।
पीड़िता पहुंची थाने
शादी में माया को दिए गए सोने-चांदी के जेवर, मां का मंगलसूत्र और डेढ़ लाख रुपए प्रार्थी के घर की अलमारी से गायब थे। प्रार्थी ने दलाल भंवरलाल और संजय सिंह को घटना की जानकारी दी। दोनों ने दुल्हन को घर वापस लाने और जेवर दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन, जब दुल्हन और जेवर नहीं आए तो प्रार्थी ने चौरासी थाने में भंवरलाल पुत्र रमणलाल पाटीदार निवासी सलामपुरा, माया पुत्री जगदीश कमरवत निवासी खरगोन, आरती पुत्री जगदीश कमरवत, संजय सिंह और दारा सिंह निवासी बड़वानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उल्लेखनीय है कि जिले में शादी के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले भी सागवाड़ा और चौरासी थाने में मामले दर्ज हो चुके हैं।
You may also like
वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कॉर्पोरेट्स गवर्नेंस में विफलताओं को रोकना जरूरी : तुहिन कांत पांडे
गर्मियों में घमौरियों से बचना है तो इन 5 आदतों से रखें दूरी, वरना हो सकता है स्किन डैमेज
500 Note : कैसे पहचानें कि आपके पास जो नोट है वह असली है या नकली? ⑅
70 साल पुराने Jaswant Sagar Bandh की होगी कायापलट, मारवाड़ के किसानों की सिंचाई की समस्या होगी दूर
तड़पती रही महिला; प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर ⑅