श्रीगंगानगर शहर के सदर थाना क्षेत्र के रीको इलाके में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल निवासी सुनील कुमार और उसकी पत्नी सरिता रीको एरिया स्थित शिव शक्ति फैक्ट्री में रहते थे। इसी बीच 21 अप्रैल की रात को किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि सुनील ने सरिता की मुक्का और डंडे से पिटाई कर दी। शोर सुनकर परिवार के सदस्य व आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे।
घायल सुनीता को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर चोटों को देखते हुए स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। सरिता की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सदर थाने के एसआई सुनील कुमार के अनुसार मृतका के भाई विशाल की रिपोर्ट के आधार पर पति सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पति को घेर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस मामले में मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।
You may also like
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को भारत बुलाने पर तोड़ी चुप्पी
Kashmir Vande Bharat Update: Tighter Security at Chenab Bridge Following Pahalgam Terror Attack, Katra-Srinagar Train Launch Delayed
Pahalgam Attack : टोंक में जलदाय मंत्री ने फूंका पाकिस्तान का झंडा, बोले 'अब समय है आतंकवादियों को सबक सिखाने का'
नए नियमों के साथ सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश प्रारंभ, खंडार विधायक ने खुद लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा, आतंकवादियों को खत्म करने का वक्त, भारत नहीं करेगा बर्दाश्त