अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के जयपुर आगमन पर मंगलवार को शहर के कई मार्गों पर 8 घंटे यातायात बाधित रहेगा। पुलिस मंगलवार को सुबह 8.15 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यकतानुसार इन मार्गों पर यातायात बंद रखेगी। यातायात पुलिस ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए समानांतर मार्गों का उपयोग करने के निर्देश जारी किए हैं। छुट्टी के समय स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो सकती है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के कारण सुबह 8.15 बजे से शाम 4 बजे तक भवानी सिंह रोड पर पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, ओटीएस चौराहा से जेएलएन मार्ग पर रामनिवास बाग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर, ओटीएस चौराहा से केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन तिराहा होते हुए समानांतर मार्ग टोंक रोड, झालाना बाईपास, जवाहर नगर बाईपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड, एमआई रोड, गोविंद मार्ग, मोती डूंगरी रोड, किशनपोल बाजार, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, दिल्ली रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
यहां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
वीवीआईपी के आवागमन के दौरान उक्त मार्गों पर हल्के भार वाले वाहन, बस/मिनी बस, धीमी गति से चलने वाले वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। आपातकालीन वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा।
यहां पार्किंग प्रतिबंधित
मंगलवार को जेएलएन मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज रोड, जनपथ, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दे किया आमेर किले का दीदार, सीएम भजनलाल ने किया स्वागत
सुल्तानपुर के किशोरी से जौनपुर के 5 नाबालिग लड़कों ने किया रेप, पीड़िता की हालत गंभीर, सभी आरोपी गिरफ्तार
2025 में शुरू होगी आमिर खान की 'महाभारत', कई डायरेक्टर्स होंगे शामिल
राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा टला, बस में आग से मची भगदड़, सभी यात्री सुरक्षित
New Honda SP 160 Launched: Sporty Look, Upgraded Features & Excellent Mileage in Budget Segment