शहर के सभी गुरुद्वारों में पहले सिख गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धा, भक्ति और सेवा की भावना से ओतप्रोत यह पर्व कल पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गुरुद्वारों में कीर्तन, अरदास और लंगर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गुरुबाणी कीर्तन से गूंजेगा माहौलगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार, मुख्य कार्यक्रम कल सुबह 5 बजे ‘अमृत वेले दीवान’ से शुरू होगा, जिसमें रागी जत्था गुरुबाणी कीर्तन करेगा। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया जाएगा और श्रद्धालु मत्था टेककर आशीर्वाद लेंगे।
दिनभर गुरुद्वारों में “सतगुरु नानक परगटए मिट्टी धुंध जग चानण होया” की पवित्र वाणी की गूंज रहेगी।
प्रकाश पर्व से एक दिन पहले आज शाम प्रभात फेरी और नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा। यह शोभायात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा से शुरू होकर मुख्य बाजारों से गुजरते हुए फिर गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगी।
नगर कीर्तन में पंज प्यारे, निशान साहिब, बच्चों की टोलियां और रागी जत्थे शामिल होंगे। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शरबत और प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कल दोपहर से शाम तक विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें गुरु नानक देव जी के उपदेशों और शिक्षाओं पर प्रवचन होंगे। रागी जत्थे “नाम जपो, किरत करो, वंड छको” की परंपरा पर आधारित भजन प्रस्तुत करेंगे।
गुरुद्वारा परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के बैठने, प्रसाद वितरण और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूरे दिन गुरु का लंगर चलेगा, जिसमें शहरभर से आए श्रद्धालुओं को भोजन करवाया जाएगा। महिलाओं की सेवा समितियां भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
लंगर में दलिया, दाल-रोटी, खीर और कराह प्रसाद सहित पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे।
प्रकाश पर्व के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समानता, भाईचारा और सेवा का संदेश दिया। उन्होंने जात-पात और भेदभाव को मिटाकर एकता का मार्ग दिखाया।
गुरुद्वारा प्रबंधन ने अपील की कि श्रद्धालु सफाई, अनुशासन और मर्यादा का पालन करें और धार्मिक कार्यक्रमों में परिवार सहित भाग लें।
शहर प्रशासन और पुलिस ने भी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रमुख गुरुद्वारों के आसपास बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
श्रद्धा और उत्साह का माहौलपूरे शहर में प्रकाश पर्व को लेकर श्रद्धा और उत्साह का वातावरण है। घरों, दुकानों और गुरुद्वारों में दीप सजावट और प्रभात फेरियों की मधुर धुनों से माहौल भक्तिमय हो गया है।
You may also like

घरों में चूल्हा-चौका करने वाली महिला,प्रमुख सचिव श्रम से बोली-'काम के दौरान हमें शौचालय तक इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता" प्रमुख सचिव श्रम बोले-'आपके बीच आकर पता चला दर्द"

जोधपुर के बावड़ी के पास गैस वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट, 10 से ज्यादा लोग घायल

ये किस मामले में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, बराबरी करने में लगेंगे 7 साल, अरब सागर में बढ़ गई टेंशन

Bigg Boss 19 Live: तान्या ने दिखाए बदले तेवर, कहा- धरती पर लड़के खत्म हो जाएं फिर भी न देखूं मैं अभिषेक की तरफ

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जागरूकता अभियान तेज





