सब्जी खरीदते समय हुए विवाद के बाद उदयपुर में माहौल गरमा गया। मामला इतना बढ़ गया कि हिंसक झड़प और आगजनी की नौबत आ गई। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर के ठीक सामने एक सब्जी विक्रेता और उसके पिता पर हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर शाम दो युवक सब्जी खरीदने आए थे। इस दौरान उनका विक्रेता से विवाद हो गया। विवाद के बाद ग्राहकों ने पथराव कर दिया और भाग गए। इस घटना के बाद सब्जी विक्रेता सतबीर और उसका बेटा थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
घायल सतबीर आपातकालीन इकाई में भर्ती
हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। कुछ ही देर बाद हथियारबंद लोग दुकान पर आ गए और एक बार फिर सब्जी विक्रेता सतबीर पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सतबीर को महाराणा भूपाल अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में माहौल गरमा गया।
धौलीबावड़ी इलाके के रहने वाले हैं हमलावर
हमलावर शहर के धौलीबावड़ी इलाके में रहते हैं। उन्होंने मंदिर के पीछे स्थित सब्जी मंडी में आग लगा दी। तनाव बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बहाल करने में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया।
देर रात पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस बल
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। देर रात तनाव के बाद कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंच गए। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
You may also like
टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' को रिलीज से पहले बड़ा झटका! रॉटन टोमाटोज पर मिली फ्रेंचाइज की सबसे कम रेटिंग
व्यापारियों ने तर्किये के सेबों का बहिष्कार करके देश भक्ति का परिचय दिया : मुख्यमंत्री
फरीदाबाद : अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता बाप-बेटा गिरफ्तार
कान्स में 'वुमन इन सिनेमा' के मंच पर चमकीं जैकलीन फर्नांडिस
जनता की सुविधा के लिए स्काई वॉक का निर्माण जरूरी : उप मुख्यमंत्री साव