भीलवाड़ा में गार्ड और 2 दोस्तों की हत्या के आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसने रसोई के बर्तन झारी और देगची से वृद्ध गार्ड का सिर फोड़ दिया। उस पर चाकू से 20 वार किए। उसने गार्ड का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। इसके बाद चाकू को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक नायर को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस जब आरोपी को लेकर कोर्ट परिसर पहुंची तो उसके चेहरे पर तीनों हत्याओं का कोई अफसोस नहीं दिखाई दिया। वह वहां से गुजर रहे लोगों से हालचाल पूछता नजर आया।
सुभाष नगर एसएचओ शिवराज गुर्जर ने बताया- दीपक नायर को 5 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त झारी, देगची और चाकू जब्त कर लिया है। अब आरोपी से हत्या की वजह जानने के लिए आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस को शक है कि वह हत्या के इरादे से ही अयप्पा मंदिर गया था। मंदिर जाते समय उसकी मुलाकात 2 और लोगों से हुई, लेकिन उसने अपनी योजना नहीं बदली। ऐसे में पुलिस को शक है कि वह किसी से रंजिश रखता था और हत्या करने के लिए मंदिर गया था।
बहन बोली- मुझे अपने हत्यारे भाई से नफरत है, उसे फांसी होनी चाहिए
तिहरे हत्याकांड के आरोपी की बड़ी बहन ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ऐसे हत्यारे को फांसी होनी चाहिए। उसे जीने का कोई अधिकार नहीं है। बहन ने कहा कि जैसे ही उसे पता चला कि दीपक ने 3 हत्याएं की हैं, वह अपने भाई से नफरत करने लगी थी।
सीन रिक्रिएट किया, हथियार जब्त
एसएचओ शिवराज गुर्जर ने बताया- 5 दिन की रिमांड के दौरान आरोपी को मौके पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। इस दौरान आरोपी से हथियार के बारे में भी पूछताछ की गई। अयप्पा मंदिर से पूरी झाड़ी और देगची बरामद की गई। मंदिर के पीछे नाले से चाकू बरामद किया गया। आरोपी के प्रताप नगर स्थित घर से डंडा बरामद किया गया। इसी डंडे से दीपक ने अपने दोनों दोस्तों के सिर पर वार किया था। दीपक ने मंदिर के गार्ड लाल सिंह रावणा (55) की जरी और देगची से हत्या कर दी थी। इसके बाद चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काटकर गर्दन पर रख दिया था।
कोर्ट ने महज एक मिनट में रिमांड पर दिया
सोमवार सुबह 11:55 बजे पुलिस दीपक को सुभाष नगर थाने से महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंची। इसके बाद यहां मेडिकल ज्यूरिस्ट ने उसकी जांच की। दोपहर 12:25 बजे पुलिस उसे भीलवाड़ा के सेशन कोर्ट लेकर पहुंची। पुलिस को इनपुट था कि यहां आरोपी के साथ मारपीट हो सकती है। इसलिए उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पिछले गेट से ले जाया गया। कोर्ट में जज के सामने पेश करते ही उसे महज 1 मिनट में 2 दिन की रिमांड पर दे दिया गया। यहां से पुलिस उसे वापस सुभाष नगर थाने लेकर पहुंची।
22 अप्रैल: अयप्पा मंदिर के गार्ड की चाकू मारकर हत्या
सीरियल किलर दीपक 22 अप्रैल को देर रात शराब के नशे में पुजारी की हत्या करने अयप्पा मंदिर पहुंचा था। जब गार्ड ने उससे देर रात आने का कारण पूछा तो दीपक ने 55 वर्षीय गार्ड पर जरी और तवे से हमला कर दिया। वह उसे तब तक पीटता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। उसने उसे लात-घूंसों से पीटा और जब वह गिर गया तो चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काटकर उसकी गर्दन पर रख दिया।
24 अप्रैल: आरोपी के घर पर मिले 2 दोस्तों के शव
दीपक का दोस्त संदीप भारद्वाज (45) 21 अप्रैल की शाम 6 बजे से घर से लापता था। ऐसे में उसका छोटा भाई संजीव 24 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया था। रास्ते में उसने दीपक के घर के बाहर संदीप की बाइक खड़ी देखी तो उसने थाने पहुंचकर सबसे पहले यही बात बताई। जब पुलिस दीपक के घर पहुंची तो घर खोलते ही भयंकर बदबू आई। अंदर जाकर देखा तो 2 शव मिले। ये शव दीपक के दोस्त संदीप भारद्वाज और मोनू टाक (40) के थे। इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
22 अप्रैल को मंदिर में गार्ड की हत्या करने से पहले दीपक ने अपने दोस्तों संदीप और मोनू के साथ पार्टी की थी। इस दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नशे की हालत में दीपक ने धारदार हथियार से दोनों दोस्तों की हत्या कर दी। संदीप और मोनू की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उनके प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया। शवों के पास जले हुए गद्दे मिले। दोस्तों को बता रहा है अपनी हालत की वजह थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया- पूछताछ में दीपक हर बार अलग-अलग कहानी बता रहा है। कभी गुस्से में हत्या करने की बात कहता है तो कभी अपने दोस्तों को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराता है। कभी अपनी हालत का हवाला देकर हत्याओं के बारे में बता रहा है। वह दोनों दोस्तों को इस समस्या में बड़ी भूमिका मान रहा था। वहीं मंदिर गार्ड को लेकर दीपक की कहानी अलग है। उसका कहना है कि वहां कुछ गलत हो रहा था, उसने इसका विरोध किया। अभी सच क्या है, यह कहना मुश्किल है। पुलिस का मानना है कि दीपक सीरियल किलर है। उसने जो भी किया है, पूरी योजना के साथ और बदला लेने की नीयत से किया है।
You may also like
RBI ने 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा फैसला
भाजपा और कांग्रेस असल में 'चोर-चोर मौसेरे भाई' : प्रियंका कक्कड़
एससीओ के स्वास्थ्य मंत्रियों की 8वीं बैठक शीआन में आयोजित
महाराष्ट्र के लोनावाला में आयोजित होगा राष्ट्रीय आयुष मिशन कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण
मथुरा : अक्षय तृतीया के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडवाइजरी, पुलिस अलर्ट