कोटा में चालान कटने से नाराज एक चालक ने आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया। अब इस मामले में बवाल मच गया है। आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बलवाल की मौत के मामले में कोटा में परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है। परिजन भी प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।
इंस्पेक्टर नरेश को शहीद का दर्जा दिया जाए और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी की जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि नरेश ड्यूटी पर अपना काम कर रहे थे। उन्होंने जब ओवरलोड ट्रेलर का ऑनलाइन चालान काटा तो रंजिश के चलते चालक ने उनके ऊपर ट्रेलर चढ़ा दिया। हमारी प्रशासन और सरकार से मांग है कि आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश को शहीद का दर्जा दिया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। परिवहन विभाग में कार्य का बहिष्कार कर दिया गया है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हमारे परिवार के इंस्पेक्टर नरेश की दुर्घटना में मौत हो गई है। परिवहन विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित परिवार के लिए जो भी मांगें होंगी, परिवहन सेवा संघ की ओर से सरकार तक पहुंचाई जाएंगी। आपको बता दें कि कल शाम गोपालपुरा माताजी के पास वाहनों की जांच कर रहे आरटीओ इंस्पेक्टर पर ट्रेलर चालक ने ट्रेलर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा ऐलान: विदेशी फिल्मों पर लगेगा 100% का टैरिफ़
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध, बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान, लेकिन फिर..!! 〥
'वक्फ' पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले, 'सुप्रीम कोर्ट के पास शक्ति है कि वह कानून की समीक्षा कर सकता है'
पुंछ में सेना को मिली बड़ी सफलता, तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकानों से 5 आईईडी बरामद
Astrology Tips for Sleeping: रात में सोते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, आ सकती हैं परेशानियां