प्रतापगढ़ के बारावरदा चौराहे के पास नेशनल हाईवे 56 पर पत्थरों से भरी ट्रॉली और चादरों से भरी पिकअप में भिड़ंत हो गई। जिससे पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे बारावरदा चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई।
जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा की ओर से आ रही पत्थरों से भरी ट्रॉली और भीलवाड़ा की ओर से चादरें लेकर आ रही पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पिकअप चालक भीलवाड़ा निवासी पवन माली (25) केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने उसे बाहर निकाला। उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों के अनुसार पवन खतरे से बाहर है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को हटवाकर रास्ता साफ करवा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
You may also like
Maebashi Witches Episode 7: चोको की जन्मदिन पार्टी में आएगा एक अनपेक्षित मेहमान
फिर करवट बदलेगा राजस्थान का मौसम! अगले 4 दिन इन जिलों में भारी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मौसम का ताजा अपडेट
भगवान ने बुढ़ापे में तीसरी लाठी छीन ली, शहीद जवान के पिता बोले- गर्व है कि बेटा देश के काम आया
राज निदिमोरु ने 99 फिल्म के निर्माण की यात्रा साझा की
ISRO का PSLV-C61/EOS-09 मिशन 18 मई 2025 को होगा लॉन्च