शुक्रवार को हलैना पुलिस स्टेशन के हाथीजार गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़े से बड़ा झगड़ा हो गया। बाहर लगे बाबा मेले में हुए मामूली झगड़े में दो ग्रुप में झड़प हो गई। दोनों ग्रुप के 25 लोग घायल हो गए। आठ को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी को मामूली चोटें आईं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्पेक्टर के परिवार के बच्चे और गांव के रहने वाले अंकित के परिवार के बच्चे मेले में आए थे। बच्चों में किसी बात पर झगड़ा हो गया। शुरू में तो मामूली झगड़ा हुआ और आसपास के लोगों ने बच्चों को अलग करके मामला शांत करा दिया। लेकिन, अगले दिन अंकित अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ इंस्पेक्टर के घर पहुंचा और उस पर धारदार हथियारों, लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जैसे ही इंस्पेक्टर घर पहुंचा, दोनों ग्रुप में जमकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद पत्थरबाजी हुई। झगड़े में इंस्पेक्टर की तरफ से 20 और अंकित की तरफ से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बनाए रखने के लिए गांव में और पुलिस तैनात कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, अभी तक किसी भी पार्टी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
You may also like

50 या 60 नहीं...सिर्फ 2 जिलों का है यह राज्य, खूबसूरत नजारों के लिए दौड़े चले आते हैं लोग

11 साल में डबल से भी ज्यादा... देश में मेडिकल कॉलेजों को लेकर जेपी नड्डा ने कह दी बड़ी बात

लोहरी नाग पाला परियोजना के क्लोजर प्लान की कवायद हुई तेज

पिछले 11 साल में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 819 हो गईः नड्डा

राजस्थान के कोटा व सोगरिया स्टेशन पर गूंज रहे हैं छठ पूजा के गीत




