पति के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पति व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। मामला भीण्डर के निकटवर्ती दोरकुआं गांव का है, जहां सुमन कुंवर ने अपने पति राजेन्द्र सिंह के अवैध प्रेम प्रसंग से परेशान होकर 3 मई को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले को लेकर ग्रामीण थाने पहुंचे और पति के खिलाफ रोष जताते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने मृतका सुमन कुंवर के पति राजेन्द्र सिंह व उसकी प्रेमिका मंजू कुंवर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने बताया कि आरोपी राजेन्द्र सिंह व उसकी प्रेमिका मंजू को हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया कि 4 मई को सुमन कुंवर के भाई शैतान सिंह ने मामले को लेकर भिण्डर थाने में रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि सुमन को उसका पति राजेन्द्र सिंह व उसकी प्रेमिका मंजू मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।
सुमन ने कई बार दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने जांच में तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुष्टि की। सुमन की आत्महत्या के लिए दोनों ही जिम्मेदार हैं। इस आधार पर दोनों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।
6 साल पहले हुई थी शादी, दो मासूम बच्चों को रोता छोड़ गई
परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार विवाहिता काफी समय से घरेलू कलह से परेशान थी। सुमन कुंवर की शादी 6 साल पहले हुई थी, जिससे उसकी 4 और 3 साल की दो बेटियां हैं।
You may also like
सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय
कलौंजी वाला दूध: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और बनाने की विधि
ये साबुन दाद, खाज,खुजली को बहुत तेजी से करता है नष्ट, अगर आप भी हैं परेशान तो करें प्रयोग … ˠ
झज्जर : पांच जिलों के खिलाडियों की तैराकी प्रतियोगिता 11 को
सोनीपत: नकली बीज-खाद पर नकेल कसने की तैयारी, कृषि विभाग मारेगा छापे