पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बुधवार को कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने एसपी सागर राणा व प्रमुख आवश्यक सेवाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 'एयर स्ट्राइक की स्थिति' से निपटने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार रात 9 बजे से 9.15 बजे तक ब्लैक आउट का रिहर्सल किया जाएगा।
मॉक ड्रिल में रात में लाइट का प्रयोग न करें
कलेक्टर ने बताया कि ब्लैक आउट के रिहर्सल के दौरान विभिन्न स्थानों पर सायरन बजाकर व सरकारी वाहनों के माध्यम से आम जनता को सूचित किया जाएगा। निर्धारित समय पर सायरन या हूटर बजते ही सभी लोग अपने घरों, दुकानों, होटलों, भवनों, वाहनों, स्ट्रीट लाइट, पर्यटन स्थलों, कार्यालयों व किसी भी परिसर की सभी लाइटें बंद कर दें तथा किसी भी प्रकार की लाइट का प्रयोग न करें। इस दौरान मोबाइल की फ्लैश लाइट बंद रखें। वाहन की हेडलाइट बंद कर वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।
अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें
उन्होंने कहा कि इस दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूमने और भीड़ इकट्ठा करने से बचें। किसी भी तरह की आतिशबाजी, तेज आवाज वाले उपकरण और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ब्लैक आउट रिहर्सल में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अफवाह न फैलाएं और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा न करें।
You may also like
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी
बिहार के सहरसा के लाल का कमाल, बेकरी के कारोबार ने बनाया खुशहाल
Operation Sindoor : 'ऑपरेशन सिंदूर' का धमाका; मसूद अजहर के मदरसे पर भारत का बड़ा हमला, पाकिस्तानी मीडिया हैरान
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ खड़े आए ये देश, तुर्कि ने तो कर दी ऑपरेशन की निंदा...
मजेदार जोक्स: शादी के बाद लड़का बदल जाता है या