अजमेर-उदयपुर रूट ट्रैक पर जौंसगंज में मंगलवार देर शाम रेलवे फाटक टूटकर गिर गया। रेलवे कर्मचारियों ने फाटक को हाथ में पकड़कर पैसेंजर ट्रेन को गुजार दिया। प्रत्यक्षदर्शी सागर मीना ने बताया कि रात करीब नौ बजे रेलवे कर्मचारी फाटक की मरम्मत कर रहे थे, इसी बीच पैसेंजर ट्रेन आ गई। फाटक टूटने और ट्रेन गुजरने से कोई हादसा न हो, इसलिए कर्मचारियों ने फाटक को हाथ में पकड़कर ट्रेन को गुजार दिया। ट्रेन गुजरने के बाद फाटक पर लंबा जाम लग गया।
वाहन चालक परेशान होते रहे। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई लोग आधे मुड़े फाटक के नीचे से गुजरकर आगे बढ़ते रहे। बताया जा रहा है कि फाटक पहले से ही क्षतिग्रस्त था। ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम फाटक की मरम्मत करने पहुंची। इस संबंध में सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी ने बताया कि मामले में जानकारी ली जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ, फिलहाल किसी हादसे का सवाल ही नहीं है।
You may also like
PhonePe Introduces UPI Circle Feature: A Game-Changer in Group Payments
क्या आप हैं ज्यादा चाय पीने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये समस्याएं‹
चहल और नरेन के बड़े रिकॉर्ड का गवाह बना आईपीएल के इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर
मुलेठी के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपकी सेहत को सुधार सकती है
फ्रांस में बलात्कार मामले में दोषी व्यक्ति को मिली 20 साल की सजा