चूरू जिले के सरदारशहर में एक विवाहिता की चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में महिला के देवर ने ही उसकी हत्या कर मामले को लूट का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 7 सितंबर की सुबह सरदारशहर थाने में सूचना मिली कि गौशाला बास में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुँचकर मृतका के परिवार से पूछताछ की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घर में कुल 5 सदस्य थे। सुबह मृतका के सास-ससुर मंदिर गए हुए थे, जबकि मृतका के दोनों देवर घर पर ही मौजूद थे। मृतका के देवरों ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में लूटपाट की कोशिश की और वहीं महिला की हत्या कर दी।
वहीं, मृतका के चाचा रामनिवास निवासी बीकानेर ने बताया कि उसकी भतीजी पूनम की शादी अप्रैल 2021 में कपिल निवासी गौशाला बास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पूनम को उसके पति कपिल और देवर हितेश द्वारा दहेज प्रताड़ना और प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। घटना वाले दिन सुबह 4:43 बजे फोन आया कि पूनम छत से गिर गई है, करीब 20 मिनट बाद सूचना मिली कि किसी ने चाकू से गला रेतकर पूनम की हत्या कर दी है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल और वृत्ताधिकारी सत्यनारायण गोदारा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी सूत्रों और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर मृतका के देवर हितेश पारीक (21) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हितेश ने मृतका पूनम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। जब पूनम ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य नामजद आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। हत्याकांड को सुलझाने वाली टीम में सीओ सत्यनारायण गोदारा, थानाप्रभारी मदनलाल बिश्नोई और हेड कांस्टेबल योगेश कुमार शर्मा, संजय बसेड़ा, मंगल सिंह और कांस्टेबल नंदलाल शामिल थे.
You may also like
क्या अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा संभव है? जानें कानूनी पहलू
यूपी में आज बरसेगा कहर! इन 11 जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट, बाहर निकलने से पहले ये पढ़ लें
The Conjuring: Last Rites की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार
हरियाणा में आज मूसलाधार बारिश का खतरा! इन जिलों में अलर्ट जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये अपडेट
यामाहा ने नई जीएसटी दरों के तहत अपने मॉडल्स की कीमतों में की कटौती