नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों से हालात और बिगड़ गए हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है, राजधानी काठमांडू में धुएं और आगजनी के बीच हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस बीच, जयपुर के 200 यात्री नेपाल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि जयपुर के अजमेर रोड और सिरसी रोड के सिंवार फतेहपुरा व आसपास के गांवों से 28 अगस्त को तीन धाम की यात्रा पर गए 200 यात्रियों का एक जत्था नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद रविवार सुबह नेपाल एयरपोर्ट पहुंचा। नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों और कर्फ्यू के कारण आमजन, यातायात, हवाई यात्रा, सब कुछ प्रभावित है।
सिरसी रोड के सिंवार गांव निवासी शंभूदयाल महर्षि, बंशीधर जांगिड़ ने पूर्व पार्षद गणपत लाल यादव को फोन करके बताया कि जयपुर के आसपास के गांवों के करीब 200 यात्री नेपाल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। वहां हिंसक विरोध प्रदर्शनों और कर्फ्यू के कारण यातायात, टैक्सी वाहन और हवाई यात्रा प्रभावित है। यात्रियों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। सभी यात्रियों के परिवार चिंतित हैं।
टूर एंड ट्रैवल्स के सत्तार भाई ने बताया कि 28 अगस्त को जयपुर के आसपास के गाँवों से लगभग 200 यात्रियों को तीन धामों सप्तपुरी, गया, नेपाल, गंगा सागर, जगदीशपुरी, त्रिपुति बालाजी, रामेश्वरम, द्वारका, पशुपतिनाथ और 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए ले जाया गया था। ये यात्री नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद सुबह नेपाल एयरपोर्ट पहुँचे। तब से ये यात्री वहीं फंसे हुए हैं।
You may also like
2030 तक AI बढ़ाएगा वैश्विक GDP 15.7 ट्रिलियन डॉलर तक: फिक्की-BCG रिपोर्ट
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'मैच शुड गो ऑन'
Kidney failure signs: किडनी फेल होने के बाद सिर्फ रात में ही दिखते हैं ये बदलाव; 90% लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
पेट्रोल-डीज़ल पर GST लगेगा या नहीं? CBIC प्रमुख ने स्पष्ट किया
नेपाल में 'जेन-ज़ी' का दावा: प्रदर्शन हुए 'हाइजैक', सड़कों पर सेना कर रही है गश्त