दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक सोमवार शाम को एक कार धमाका हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही इस घटना में कुछ लोगों की मौत होने की भी ख़बर है.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को इस घटना में मौतों की पुष्टि भी की है. हालांकि इसमें उन्होंने मौतों के आंकड़ों के बारे में नहीं बताया है.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की है कि उसको शाम 6 बजकर 55 मिनट पर एक कार में धमाके की कॉल आई थी.
सीआरपीएफ़ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने कहा है कि इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्टकिया, "दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है."
"इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं."
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने क्या बतायादिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को बतायाहै कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक रेड लाइट पर शाम 6.52 बजे एक स्लो मूविंग व्हीकल रुका था जिसमें धमाका हुआ है और उस समय गाड़ी में पैसेंजर भी थे.
उन्होंने कहा, "इस धमाके से आस-पास की गाड़ियों को भी क्षति हुई. जैसे ही इसकी सूचना मिली हम सारी एजेंसियां दिल्ली पुलिस, एफ़एसएल, एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर आ चुकी हैं और हालात का जायज़ा ले रही हैं. इस धमाके की जांच की जा रही है और जल्दी ही इसका आंकलन करके इसके बारे में बताया जाएगा."
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने और कुछ की मौतों की भी पुष्टि की है.
उन्होंने कहा, "कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौतें हुई हैं. सटीक आंकड़े जल्द बताए जाएंगे. गृह मंत्री जी को भी लगातार इसके बारे में सूचित किया जा रहा है. आगे जो भी हालात होंगे, उसके बारे में जल्द बताया जाएगा."
वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया था कि उसे कॉल करके बताया गया था कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के नज़दीक एक कार में धमाका हुआ है.
समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं समाचार एजेंसी एएनआई का कहना है कि कुछ घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में ले जाया गया है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि धमाके की रिपोर्ट के बाद दमकल की सात गाड़ियों को लाल क़िला मेट्रो स्टेशन पर भेजा गया. तक़रीबन छह गाड़ियां इस धमाके की चपेट में आई हैं.
इसी के साथ ही आसपास खड़ी गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा है.
'बिल्डिंग की खिड़की हिल गई'
ANI राजधर पांडे नाम के स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने बेहद तेज़ धमाका सुना एक स्थानीय निवासी राजधर पांडे नाम के शख़्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने आग की लपटें देखीं...मैंने अपनी छत से देखा. इसके बाद मैं नीचे उतरकर आया कि ज़रा देखूं कहां क्या है. बहुत ज़ोर से आवाज़ आई थी. बिल्डिंग की खिड़की हिल गई. मेरा घर गुरुद्वारे के पास है."
वली उर रहमान नाम के एक स्थानीय दुकानदार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "जिस वक्त धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा था. अचानक ऐसा तेज़ धमाका हुआ जैसा मैंने आज तक नहीं सुना था, धमाका सुनने के बाद मैं तीन बार गिरा. इसके बाद आसपास के सभी लोग भागना शुरू हो गए."
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, "लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए विस्फोट की ख़बर बेहद दुखद है. शुरुआती रिपोर्टों का कहना है कि कई लोगों की जान चली गई है."
"इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. सरकार को इस घटना की गहन और त्वरित जांच सुनिश्चित करनी चाहिए."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?
- बीबीसी के डायरेक्टर जनरल ने दिया इस्तीफ़ा, ट्रंप से जुड़े प्रोग्राम का क्या था मामला
You may also like

एंटोनियो नेटो ने अंगोला के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : राष्ट्रपति मुर्मू

किशोर परˈ आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर हुआ कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…﹒

दिल्ली विस्फोट के बाद केरल में हाई अलर्ट, डीजीपी ने सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिए

रात कोˈ सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर﹒

ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 27 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा




