
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
इन चुनावों के लिए महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है.
कई दिनों की खींचतान और दावों के बावजूद विपक्षी दल सीटों के बंटवारे का फ़ैसला नहीं कर पाए. गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की कोई साझा या औपचारिक घोषणा नहीं हुई.
ख़बर लिखे जाने तक जिन सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दल आपस में भिड़ने वाले हैं, उनमें छह सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी, जबकि चार सीटों पर कांग्रेस और सीपीआई ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
बिहार में पहले चरण की वोटिंग के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है, उनके लिए सोमवार को नाम वापसी का आख़िरी दिन है.
ऐसे में यह लगभग तय है कि कई सीटों पर विपक्षी गठबंधन को एनडीए के उम्मीदवारों के साथ ही आपस में भी लड़ना होगा. विपक्षी नेता इसे 'फ्रेंडली फ़ाइट' (दोस्ताना मुक़ाबला) बता रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि हर पार्टी ज़्यादा से ज़्यादा सीट चाहती है, लेकिन मतभेदों को सुलझा लिया गया है.
सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं है. बातचीत से सारे रास्ते निकल रहे हैं. गठबंधन में कोई खटास नहीं है."
सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा, "हर पार्टी चाहती है कि वह ज़्यादा सीटों पर लड़े. सारे के सारे मतभेद सुलझा लिए गए हैं."
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने एक ही सीट पर महागठबंधन के दो उम्मीदवारों के सवाल पर कहा, "कुछ ऐसी जगहें हैं जहां ये स्थितियां पैदा हुई हैं. लेकिन उसको भी समय रहते ठीक कर लिया जाएगा. अभी नामांकन वापसी के लिए समय बचा हुआ है. प्रयास जारी है. सबकुछ ठीक है."
- बिहार: महागठबंधन में अब तक नहीं बनी सहमति, कई सीटों पर आपस में ही लड़ेंगे
- प्रशांत किशोर बिहार चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाह रहे?
- मैथिली ठाकुर बीजेपी में हुईं शामिल, बिहार चुनाव लड़ने के सवाल पर यह बोलीं
बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएँगे और 14 नवंबर को नतीजों का एलान होगा.
राज्य में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.
आरजेडी ने इनमें से 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि साल 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में उसने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
वहीं, कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 61 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस को पिछली बार साझेदारी में 70 सीटें मिली थीं, जिनमें 19 सीटों पर उसने जीत हासिल की थी.

माना जा रहा है कि जिन सीटों पर विपक्षी दलों को जीत की ज़्यादा संभावना दिखती है, उन्हीं सीटों को लेकर महागठबंधन के दलों में सहमति नहीं बन पाई.
इस बार जिन सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार के साथ ही कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार आपस में भी लड़ने वाले हैं, वो सीटें हैं:
- सिकंदरा
उदय नारायण चौधरी (आरजेडी)
विनोद चौधरी (कांग्रेस)
- कहलगांव
रजनीश भारती (आरजेडी)
प्रवीण कुमार कुशवाहा (कांग्रेस)
- सुल्तानगंज
ललन यादव (कांग्रेस)
चंदन सिन्हा (आरजेडी)
- वैशाली
अजय कुशवाहा (आरजेडी)
संजीव सिंह (कांग्रेस)
- लालगंज
शिवानी शुक्ला (आरजेडी)
आदित्य कुमार (कांग्रेस)
- वारिसलीगंज
सतीश कुमार (कांग्रेस)
अनीता (आरजेडी)
इस बीच न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कांग्रेस ने सोमवार को सुपौल से मिन्नत रहमानी को उम्मीदवार घोषित किया. पार्टी ने इस सीट पर पहले अनुपम को टिकट दिया था, लेकिन उनकी उम्मीदवारी वापस ले ली गई.
अनुपम के कुछ पुराने ट्वीट के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया जिनमें उन्होंने कांग्रेस से बाहर रहते हुए राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी.
कांग्रेस और सीपीआई आमने-सामनेराज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा थी और उसने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से दो सीटों पर उसने जीत हासिल की थी.
इस बार सीपीआई को जिन सीटों पर कांग्रेस से भी मुक़ाबला करना होगा उनमें ये सीटें शामिल हैं:
- बछवाड़ा
शिव प्रकाश ग़रीब दास (कांग्रेस)
अवधेश राय (सीपीआई)
- करगहर
संतोष मिश्रा (कांग्रेस)
महेंद्र गुप्ता (सीपीआई)
- बिहार शरीफ़
ओमैर ख़ान (कांग्रेस)
शिव कुमार यादव (सीपीआई)
- राजापाकर
प्रतिमा दास (कांग्रेस)
मोहित पासवान (सीपीआई)

इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था. झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो पार्टी ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह बिहार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी और छह सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड में मंत्री सुदिव्य सोनू ने बताया कि पार्टी अब बिहार चुनाव नहीं लड़ रही है.
एक एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा गठबंधन धर्म का परम कर्तव्य निभाया है, लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखण्डी हितों और झारखण्डी चेतना के साथ विश्वासघात हुआ है और हम झारखण्ड के लोग इसे भूलेंगे नहीं.''
वोटों के बंटवारे का नुक़सान
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सीट शेयरिंग की घोषणा पहले ही कर दी है.
इस साझेदारी के मुताबिक़ बीजेपी 101, जेडीयू 101 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
वहीं अन्य सहयोगी दल जैसे- जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के हिस्से में छह-छह सीटें मिली हैं.
यानी कम से कम एनडीए ने यह ज़रूर दिखा दिया कि साल 2020 के विधानसभा चुनावों की तरह उसमें कोई दरार नहीं है और गठबंधन के सहयोगी दल एक-दूसरे को नुक़सान नहीं पहुंचाने वाले हैं.
साल 2020 में एलजेपी के चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और कुछ अन्य दलों के ख़िलाफ़ अपने उम्मीदवार उतारे थे.
जेडीयू ने उन चुनावों में 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 43 सीटों पर ही जीत मिल पाई थी. वहीं एलजेपी ने 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए थे, जबकि उसे महज़ एक सीट पर जीत मिली थी.
पिछले चुनाव में एलजेपी ने जिस तरह का नुक़सान जेडीयू को पहुंचाया था, उस पर नीतीश कुमार समेत जेडीयू के अन्य नेताओं ने कई बार नाराज़गी ज़ाहिर की थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- वोटर अधिकार यात्रा: बिहार की सियासत में महागठबंधन के भीतर कांग्रेस को कितनी बढ़त
- बिहार की राजनीति, तेजस्वी, नीतीश और बीजेपी पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहीं ये बातें- इंटरव्यू
- मुख्य चुनाव आयुक्त के ख़िलाफ़ महाभियोग की तैयारी में विपक्ष, क्या है सीईसी को हटाने की प्रक्रिया
- बिहार के इस इलाके में जल संकट से परेशान लोग-'मौत का वक़्त नज़दीक आ गया, ऐसी मुश्किल पहले कभी नहीं देखी'
You may also like
मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो` गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई उसकी क्लास टीचर,` फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं` हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता चाहिए… हाईकोर्ट ने` पूछा- सबूत कहाँ है?
4 साल का मासूम, 30 फीट गहरी खाई में धक्का,` फिर पत्थर से कुचला… 15 साल का दरिंदा किसको सिखाना चाहता था सबक?