Brendan Taylor Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच ODI सीरीज का पहला मुकाबला (SL vs ZIM 1st ODI) शुक्रवार, 29 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स कलब में खेला जाएगा जहां जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) अपने बैट से धमाल मचाते हुए इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, ब्रेंडन टेलर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं जो कि जिम्बाब्वे के लिए अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी बना सके हैं। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 39 वर्षीय ये बल्लेबाज़ जिम्बाब्वे के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 35 टेस्ट में 2,371 रन, 205 वनडे में 6,684 रन, और 45 टी20 मैचों में 934 रन बनाए हैं। यहां से अगर वो श्रीलंका के खिलाफ हरारे में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में सिर्फ 11 रनों की पारी भी खेलते हैं तो भी वो ऐसा करते हुए इतिहास रच देंगे और जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक 285 इंटरनेशनल मैचों में 34.09 की औसत से 9,989 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 57 अर्धशकत ठोके। ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में सिर्फ एंडी फ्लावर और ग्रांट फ्लावर ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी एंडी फ्लावर - 276 मैचों में 11,580 रन ग्रांट फ्लावर - 288 मैचों में 10,028 रन ब्रेंडन टेलर - 285 मैचों में 9989 रन हैमिल्टन मसाकाद्जा - 313 मैचों में 9543 रन सीन विलियम्स - 267 मैचों में 8777 रन श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की पूरी स्क्वॉड Also Read: LIVE Cricket Scoreक्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन करन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मदेवेरे, क्लाइव मांडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, रिचर्ड नग़रावा, न्यूमैन न्याम्हुरी, सिकंदर रज़ा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।
You may also like
सिर्फ 5 दिन में कमजोरी को जड़ से खत्म करने का चमत्कारी उपाय! दूध में मिलाएं ये एक चीज
सीहोर: पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे प्राचीन सिद्धी विनायक मंदिर, भगवान गणेश के दर्शन कर विधा विधान से की पूजा अर्चना
शिवपुरी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी, दो युवक गंभीर घायल
अनूपपुर: डायल 112 सेवा से पुलिस की सुलभता और जवाबदेही दोनों बढ़ेगी- राज्य मंत्री जायसवाल
महाभारत काल में पांडवों ने जो कुंड बनाए, उनमें से एक कुंड पर स्थित है गणेश मंदिर, लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र