 
   Harshit Rana 104 Meter Six Video: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न टी20 मुकाबले (AUS vs IND 2nd T20) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 33 गेंदों पर 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच हर्षित ने मार्कस स्टोइनिस को एक 104 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हर्षित राणा का ये सिक्स टीम इंडिया की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस करने आए थे जिन्होंने ओवर का पांचवां गेंद ऑफ साइड में एक स्लोअर डिलीवर फेंकी। जान लें कि हर्षित ऐसी कमजोर गेंद के लिए पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए मिड विकेट के ऊपर से हवाई शॉट खेला।
ये गेंद हर्षित के बैट से मिडिल हुआ था जिसके बाद वो सीधा 104 मीटर दूर फैंस के बीच जाकर गिरी। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को हर्षित के इस छक्के का वीडियो काफी पसंद आ रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि मेलबर्न टी20 में जहां एक तरफ हर्षित राणा ने कमाल की बल्लेबाज़ी करके प्रभावित किया, वहीं दूसरी तरफ वो टीम इंडिया की गेंदबाज़ी की कमजोर कड़ी साबित हुए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के दौरान सिर्फ 2 वाले गेंदबाज़ी की जिसमें विपक्षी बल्लेबाज़ों ने उनके खिलाफ पूरे 27 रन बनाए।
Short ball? No problem! #HarshitRana clears it for a six! Brings up a solid fifty stand fearless, fiery, and full Skyball mode on! #AUSvIND 2nd T20I | https://t.co/mq9j8bivd0 pic.twitter.com/sOGZ6m3u5y
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले की तो मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 18.4 ओवर में टीम इंडिया को 125 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। मेहमान टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मेजबान टीम ने सिर्फ 13.2 ओवर में 126 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से ये मुकाबला जीता।
You may also like
 - बाघम्बरी क्षेत्र रामलीला कमेटी विवाद : समिति सदस्यों के परिसर में प्रवेश पर लगी रोक
 - (राउंडअप) तमाम संकटों के बावजूद अंततः धर्म की ही विजय होती है: उपराष्ट्रपति
 - सीएसजेएम विश्वविद्यालय की एकता दौड़ में बच्चों के अंदर दिखी देशभक्ति की भावना: कुलपति
 - आदिवासी मृतकों को सरकार दें 10 लाख राशि : बबलू
 - सिविल सर्जन करें ब्लड सेंटर्स की जांच, भेंजे रिपोर्ट : सचिव




