Suryakumar Yadav Passes Fitness Test: टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वो पूरी तरह टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। जून में जर्मनी में पेट के निचले हिस्से की हर्निया की सर्जरी के बाद वो बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब पर थे। अब उन्हें मेडिकल टीम ने पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है।
बीसीसीआई की चयन समिति 19 अगस्त को मुंबई में टीम का ऐलान करेगी। खास बात यह है कि इस मीटिंग में सूर्यकुमार खुद भी मौजूद रहेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब एशिया कप में टीम की कप्तानी करेंगे।
34 वर्षीय सूर्यकुमार के लिए पिछले दो साल चोटों से भरे रहे हैं। पहले एंकल की सर्जरी, फिर लगातार दो साल पेट के निचले हिस्से की हर्निया की समस्या ने उन्हें मैदान से दूर किया। ऐसे में अब भारत चाहेगा कि आगे आने वाले अहम टी20 शेड्यूल में ये चोटें उनकी लय को प्रभावित न करें।
भारत का एशिया कप अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा। फिलहाल सूर्यकुमार भले ही ICC T20I रैंकिंग में छठे स्थान पर हों, लेकिन उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे में उनकी फिटनेस टीम के लिए बेहद अहम है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreकुल मिलाकर, सूर्यकुमार की फिटनेस पास रिपोर्ट टीम इंडिया के लिए एक बड़ा बूस्ट है और अब नज़रें होंगी 19 अगस्त की सिलेक्शन मीटिंग और 10 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप पर।
You may also like
इस फल के बीजो को बकरी के दूध में मिलाकरˈ लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
दुनिया की 99.999% आबादी जहरीली हवा में सांस ले रही है: अध्ययन
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा SBI समेतˈ इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी