ENG vs SA 1st ODI Highlights: हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को एकतरफ़ा अंदाज़ में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले केशव महाराज (4/22) और वियान मुल्डर (3/33) ने इंग्लैंड को 131 रनों पर समेटा, जिसके बाद एडन मार्कराम ने 86 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई। मंगलवार(2 सितंबर) को हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। A Cracking Start to the series for South Africa Live ENGvSA Scores https://t.co/IKfEG1cBnd pic.twitter.com/Gqzq3DR7Es mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 2, 2025 टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही और महज़ 5 के स्कोर पर बेन डकेट आउट हो गए। इसके बाद जो रूट (14) और कप्तान हैरी ब्रूक (12) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ़ विकेटकीपर जेमी स्मिथ टिक पाए, जिन्होंने 54 रनों की पारी खेली। लेकिन लगातार झटकों से टीम 102/3 से अचानक बिखर गई और आख़िरकार 24.3 ओवर में सिर्फ़ 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। केशव महाराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, वियान मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तेज़ शुरुआत की। ओपनर एडन मार्कराम ने महज़ 55 गेंदों पर 86 रनों की तूफ़ानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ विकेटकीपर रयान रिकेलटन ने 31* रन बनाकर पारी संभाली। हालाँकि जीत के क़रीब पहुँचते ही साउथ अफ्रीका ने थोड़ी देर में तीन विकेट गंवा दिए। मार्कराम 86 पर आउट हुए, फिर कप्तान टेम्बा बावुमा (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने आते ही दूसरी गेंद में छक्का जड़कर टीम को 20.5 ओवर में 132/3 तक पहुँचाया और जीत दिला दी। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ़ आदिल रशीद प्रभावी रहे, जिन्होंने 3.5 ओवर में 26 रन देकर सभी 3 विकेट हासिल किए। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने किफ़ायती गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। Also Read: LIVE Cricket Score इस तरह साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली और मेज़बान टीम को करारा झटका दिया।
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल