IPL 2026 Auction Update: IPL 2026 की नीलामी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी ऑक्शन भारत में नहीं, बल्कि अबू धाबी में होने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार नीलामी की तारीख 15 या 16 दिसंबर तय मानी जा रही है, जबकि टीमें 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप देंगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां तेज हो चुकी हैं और इसी बीच ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सभी फ्रेंचाइज़ियों को 15 नवंबर तक अपनी रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है, जिसके बाद करीब एक महीने के भीतर मिनी ऑक्शन होगा। पीटीआई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2026 नीलामी 15 या 16 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है और इस बार भी बोली भारत के बाहर लगेगी। पिछली बार की तरह इस बार भी ऑक्शन खाड़ी देश में होगा, लेकिन लोकेशन बदलकर अबू धाबी कर दी गई है। दुबई और जेद्दा पहले इस आयोजन की मेजबानी कर चुके हैं, और अब रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने अबू धाबी को फाइनल कर दिया है। हालांकि BCCI द्वारा नीलामी की सही तारीख का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है। वहीं, IPL ट्रेड विंडो भी इस समय खुली हुई है और सबसे ज्यादा चर्चा जिस डील की हो रही है, वह रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन से जुड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स कई फ्रेंचाइज़ियों से बात कर रहा था, लेकिन अब माना जा रहा है कि CSK इस ट्रेड को अंतिम रूप देने के बेहद करीब है जब तक कि आखिरी वक्त में कोई ट्विस्ट न आ जाए। कई अन्य ट्रेड की अफवाहें भी सामने आई थीं, लेकिन फिलहाल सिर्फ जडेजा और सैमसन ट्रेड ही सबसे मजबूत माना जा रहा है। आपको बता दें ट्रेड विंडो ऑक्शन से 7 दिन पहले बंद हो जाएगी। Also Read: LIVE Cricket Score हर साल की तरह फैंस भी बेसब्री से यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, कौन रिलीज़ होगा और दिसंबर की नीलामी में किस खिलाड़ी पर कितनी बड़ी बोली लगेगी।
You may also like

नीली साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में इस महिला की तस्वीर ट्विटर पर ट्रेंड, 'जवान' में नजर आ चुकीं ये एक्ट्रेस

Virgo Love Horoscope 2026 : लव लाइफ खुशियों और रोमांस से रहेगी भरपूर, राहु से रहें अलर्ट, जानें कन्या राशि का वार्षिक लव राशिफल

18 साल की गर्भवती छात्रा की हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंका शव... झाड़फूंक करने वाले तांत्रिक की खौफनाक करतूत

वो इकलौता गेंदबाज, जिनके नाम भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में 30 से ज्यादा विकेट

भारत के बॉर्डर पर एयरबेस, चीन और तुर्की के ड्रोन... चिकेन नेक को लेकर खतरनाक चाल चल रहे मोहम्मद यूनुस, सेना भी शामिल





