इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज है स्टार ओपनर ज़ैक क्रॉली का पहली बार टी20 टीम में शामिल होना। वहीं सैम करन और लियाम डॉसन जैसे स्टार ऑलराउंडर वनडे स्क्वॉड में वापसी करेंगे।
मंगलवार, 23 सितंबर को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड की यह व्हाइट-बॉल सीरीज एशेज 2025-26 से पहले खेली जाएगी और टीम के लिए तैयारी का अहम हिस्सा होगी।
हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में होगा, जबकि दूसरा मैच 20 अक्टूबर को वहीं खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 23 अक्टूबर को ऑकलैंड में होगा। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 26 अक्टूबर को माउंट मोंगानुई से होगी, जबकि बाकी दो मुकाबले 29 अक्टूबर (हैमिल्टन) और 1 नवंबर (वेलिंग्टन) में खेले जाएंगे।
टीम चयन में सबसे बड़ा बदलाव ओपनर ज़ैक क्रॉली को पहली बार टी20 स्क्वॉड में जगह देने का रहा, हालांकि उन्हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। वनडे स्क्वॉड में ऑलराउंडर सैम करन और लियाम डॉसन की वापसी हुई है। साथ ही तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को भी वनडे टीम में जगह दी गई है।
ECB ने टी20 सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर, बेन डकेट और जेमी स्मिथ को आराम देने का फैसला किया है। उनकी जगह जॉर्डन कॉक्स, ज़ैक क्रॉली और फिल साल्ट को मौका मिला है। वहीं, तेज गेंदबाज साकिब महमूद हाल ही में घुटने की सर्जरी के चलते टीम में शामिल नहीं हो पाए।
इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, सॉनी बेकर, टॉम बेंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, ज़ैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड वनडे स्क्वॉड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सॉनी बेकर, टॉम बेंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।
You may also like
Rajasthan AEN Exam 2025 : एडमिट कार्ड आया, पर जाने से पहले जान लो ये खास नियम ,नहीं तो रद्द हो जाएगा पेपर
जेसोवा ने मुख्यमंत्री को दीपावली मेला के लिए किया आमंत्रित
Rajasthan Transport : राजस्थान डिप्टी सीएम ने पकड़ी चलती बस में बड़ी चोरी, कंडक्टर को दिया ये खास संदेश
मुंगेर के कृष्णा नगर गांव में बाढ़ की मार, लोग तीन महीने से पानी में जीवन यापन कर रहे
5 दिन में शेयर बाजार से उड़ गए 16 लाख करोड़, जानें गिरावट की 8 अहम वजहें और आगे क्या है होने वाला ?