
केएल राहुल(KL Rahul) ने IPL 2025 में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर सका। दिल्ली कैपिटल्स(DC) की ओर से खेलते हुए राहुल ने गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ शतक जड़कर IPL इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए सैकड़ा लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 112 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL 2025 के मुकाबले में केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल अब IPL इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
33 साल के राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये शतक 60 गेंदों में पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपना पांचवां IPL शतक पूरा किया।
इससे पहले राहुल पंजाब किंग्स के लिए 55 मैचों में दो सेंचुरी और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए 38 मैचों में दो सेंचुरी लगा चुके हैं। अब दिल्ली के लिए ये उनका 11वां मैच था और इसी में उन्होंने शतक ठोक दिया।
राहुल इस मुकाबले में 112 रन बनाकर नाबाद लौटे और दिल्ली को 20 ओवर में 199/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने अभिषेक पोरेल (30 रन), अक्षर पटेल (25 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (21 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं।
IPL में सबसे ज़्यादा शतक :
8 ndash; विराट कोहली (RCB) 7 ndash; जोस बटलर (RR) 6 ndash; क्रिस गेल (RCB/PBKS) 5 ndash; केएल राहुल (PBKS/LSG/DCT20 में सबसे ज़्यादा शतक (भारतीय):
9 ndash; विराट कोहली 8 ndash; रोहित शर्मा 7 ndash; अभिषेक शर्मा 7 ndash; केएल राहुलYou may also like
कन्नूर में चमत्कारी वापसी: मृत घोषित व्यक्ति की अद्भुत कहानी
बाल कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह
भोपाल के श्मशान घाट पर तांत्रिक गतिविधियों का खुलासा, CCTV से हुई गिरफ्तारी
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज
औरंगाबाद में बकरी ने गाय के बछड़ों को जन्म दिया, ग्रामीणों में हलचल